मंत्री जी के कदम से कदम मिला कर चलता गालीबाज नेता - विजय उरमलिया की कलम से

मंत्री जी के कदम से कदम मिला कर चलता गालीबाज नेता
अनूपपुर - कहते है भाजपा कहती है न खायेंगे न खाने देंगे और सब का साथ सब का विकास सब का विश्वास हमारी पार्टी की पूंजी है आज ये तस्वीर देख कर ओम आर्ट के संचालक ओम प्रकाश सोनी का परिवार सोच रहा होगा कि जो भाजपा कहती है क्या वाकई में वही करती है तस्वीरें इसके उलट कहानी बयां कर रही है जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर अटल मुकेश व्योहार ने एक तस्वीर फेसबुक पर साझा करते हुए आम पब्लिक को अपनी ताकत का अंदाजा कराने की कोशिस की की मैं चाहे जो कहूँ मंत्री के बगल में मैं ही चलूंगा ऐसा नही है कि मंत्री दिलीप जैसवाल को अटल व्योहार के कार्यकलापों की जानकारी नही है पर मजबूरी कार्यकर्ता है चाहे कार्यकर्ता किसी की इज्जत मान सम्मान को तार तार कर दे पर पार्टी के शिर्ष नेताओं को मंत्री विधायकों को ऐसे गालीबाज नेताओं से कोई गुरेज नही अब इस तस्वीर को देख कर जनता तय करे कि क्या जो भाजपा कहती है वही करती है और जो भी आम आदमी इस तस्वीर को देखेगा उसको अब अटल व्योहार से कम भाजपा से ज्यादा डर सतायेगा