श्रवण माह की तीसरे सोमवार को निकलेगी 

पिछले 18 बर्षों से निकल रही हैं भव्य कावड़ यात्रा, 


मुंगावली। चींतेश्वर महादेव मंदिर कंजिया से निकेलगी भव्य काबड़ यात्रा वता दे कि नगर में प्रथम कावड़ यात्रा सन 2007 में शुरू की गई थी जिसमे उस समय 25 कावाड़ियो के साथ यह यात्रा शूरू की गई थी जो आज 300 से ज्यादा कावाड़िया इस यात्रा में शामिल होते है यह यात्रा नगर के सिद्धेश्वर महादेव सेवा सीमित के सदस्यों द्वारा नगरवासियों से दान स्वरूप धन राशि एकत्रित कर यात्रा का भव्य संचालन किया जाता है इस वर्ष श्रावण महीने के तृतीय सोमवार को कंजिया घाट से कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा जिसमे सर्व प्रथम कंजिया घाट शिव मंदिर पर विधि विधान के साथ अभिषेक किया जाएगा जिससे बाद कावड़ियो द्वारा बेतवा नदी पवित्र  जल भरकर कवाड़ियो द्धारा नगर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में विराजमान महादेव का कर्मकांडी पंडितो द्वारा जल अभिषेक किया जाएगा,यह कावड़ यात्रा कंजिया घाट से पैदल प्रारंभ होकर नगर के स्टेशन रोड, इमली चौराहा,तालाब रोड,पुराना बाजार,बस स्टेंड होते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी कावड़ यात्रा में सरक्षक के रूप में मल्हारगढ़ स्थित मंदिर के महा मंडलेश्वर महंत राम गोपाल दास जी उपस्थित रहेंगे वही कावड़ यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र उज्जैन से पधारे डमरू बाधक ढ़ोल तासे की  टीम रहेगी।