जिले में अब तक 41341.99 क्विंटल धान की खरीदी 
 
अनूपपुर / किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में बनाए गए 33 उपार्जन केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 858 पंजीकृत किसानों से 41341.99 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को 09 करोड़ 2 लाख 49 हजार 564 रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।