भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
- बदौसा ब्लाक बनाये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी अतर्रा के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अतर्रा/बांदा। बदौसा ब्लाक तुर्रा में प्रस्तावित भूमि पर बनाए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने तहसील में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन । जनहित में तुर्रा मैं बनाए जाने की उठाई मांग।ब्लॉक को लेकर ग्रामीणों में दो गुटों में बंटे लोग।
बदौसा ब्लॉक को तुर्रा में बनाए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा प्रस्तावित भूमि को लेकर अब लोग दो गुटों में बंटते दिख रहे हैं। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजा सिंह के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व सैकड़ो ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर बदौसा ब्लॉक को जनहित में प्रस्तावित तुर्रा भूमि में ही बनाए जाने की मांग की ज्ञापन में कहा है कि कुछ लोग निजी स्वार्थ बस बदौसा भी ब्लॉक बनाए जाने की जिद कर रहे हैं जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी कोई भूमि बदौसा में स्थित नहीं है ज्ञापन में कहा है कि ब्लॉक आम आदमी किसान मजदूर सभी के लाभ को दृष्टि में रखते हुए बनाया जाना चाहिए जो तभी पूरा होगा जब प्रस्तावित भूमि तुर्रा पर बनेगा क्योंकि वहां से कुछ किलोमीटर में ही किसानों के लिए तहसील सुविधाजनक है वहीं क्षेत्राधिकारी कार्यालय,अग्निशमन केंद्र,मनरेगा पार्क सहित अन्य सुविधाएं भी भविष्य को देखते हुए लाभप्रद हैं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने कहा है कि बदौसा के कुछ व्यापारी नेता निजी स्वार्थ के कारण बदलते में ब्लॉक बनाने की मांग कर रहे हैं जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी कोई भूमि ही तहसील के आला अधिकारियों को सर्वे करने के बाद नहीं मिल रही है।
प्रदर्शन करियों का सहयोग करते हुए प्रधान प्रतिनिधि तुर्रा ब्रज गोपाल ने कहा की जैसे माननीय मोदी जी नए भारत बनाने का संकल्प लिए हैं वैसे हम भी नया तुर्रा बनाने का संकल्प लिया है, 
उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी ने किसानों को जनहित में निर्णय लेकर कार्य करने का आश्वासन दिया है। बताते चले की बदौसा ब्लॉक निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है बदौसा में ही ब्लॉक बनाए जाने को लेकर बदौसा के लोगों द्वारा एक संघर्ष समिति बनाकर लगातार बदौसा में ब्लॉक बनाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि बदौसा में राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर मानक के अनुसार कोई भूमि जांच पड़ताल के बाद अधिकारियों को नहीं मिल पा रही है अब तुर्रा में प्रस्तावित भूमि पर ही ब्लॉक बनाए जाने को लेकर दूसरे गुट के रूप में भी लोगों ने तहसील में पहुंचकर आवाज उठाना शुरू कर दिया है हालांकि तहसील के आला अधिकारी बदौसा में ब्लॉक बनाने को लेकर किसानों द्वारा बताई गई भूमि की जांच पड़ताल की जा रही है। इस दौरान तुर्रा प्रधान प्रधान प्रतिनिधि ब्रज गोपाल (भूत पूर्व सैनिक) एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं समाजसेवी जी.के.भारतीय,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि तुर्रा अरिमर्दन सिंह तथा भारतीय किसान यूनियन के अरुण पांडे पंकज गौतम सुशील चौरिहा जितेंद्र चौरिहा नीरज कुमार कल प्रसाद पांडे नाथूराम तिवारी सहित कई ग्राम पंचायत के सैकड़ो किसान  मौजूद रहे।