अनुपपुर। सामाजिक संगठन, किसान संगठनों के द्वारा विविन्न मुद्दों को लेकर बैठक संपन्न हुई कई निर्णय लिया गया मध्य प्रदेश सर्वोदय मंडल के शहडोल संभाग के अध्यक्ष वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी अनुपपुर शहर के अंतिम छोर पर एक बैठक का आयोजन किया गया देश में किसानों की दुर्दशा देखकर लगातार किसानों का अक्रोश बढ़ता जा रहा है मदसौर गोली कांड हो या दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर लम्बी लड़ाई लड़ी गई सविधान संशोधन किया गया है जो किसानो की जीत हुई बाद में किसानों के आंदोलन समाप्त होते ही सरकार के लापरवाही को देखते हुए किसानों ने निश्चित किया की लड़ाई जारी रहेगी आने वाले समय में विधानसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव होने जा रही है हम सब मिलकर इस विषय को लेकर जानता के पास जाने का निर्णय लिया गया है किसानों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरेंगे जिस् तरह से दिल्ली में किसान सरकार को घुटना टेकने मजबूर किया उसी तरह से पूरे देश में जगह, जगह सम्मेलन आयोजित करेंगे और जन जागरण करेंगे शहडोल संभाग में हर विधान सभा क्षेत्र में जाकर पद यात्रा करेंगे
 भूषण ने बताया इसके अलावा मणिपुर तांडव, गांधी विचार प्रचार केंद्र का पूरे देश का बड़ा केंद्र है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार  एवं रेल प्रशासन उत्तर प्रदेश दोनों ने मिलकर जबरन कब्जा करते हुए गांधी भाइयों को गिरफ्तार किया है हमको मस्त करने की कार्यवाही प्रारंभ कर रही हो ऐसे हिंसक सरकार के खिलाफ हम सब मिलकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को निंदा प्रस्ताव पास करते हुए राजघाट कार्यालय मुक्त करें गिरफ्तार किए गए सभी साथियों को रिहा करते हुए माफी मांगे एवं मणिपुर मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करें किसानों की सभी मानव को तत्काल पूरा करें अन्यथा हम सब मिलकर अहिंसात्मक आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे इन सभी मुद्दों को लेकर आने वाले 26 जुलाई को हम सब मिलकर संयुक्त रूप से देश में चल रहे अन्याय के खिलाफ भाई जी का उपवास करेंगे एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपा जाएगा
बैठक में मुख्य रूप से जिनकी भूमिका रही है रजन सिंह, जनक राठौर जी, राष्ट्रीय संगठन के प्रदेश संयोजक शिव कांत त्रिपाठी जी वरिष्ठ सर्वोदय नेता अनंत जौहरी , बासु चटर्जी,रामनारायण कोराडिया , रामू यादव, महेश, राकेश यादव, अखिलेश जी, दिनेश  संजयसिंह,विवेक, सूरज कोल, जगदीश राठौर, एवं अन्य साथियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही
         सादर प्रकाश नार्थ भूपेश भूषण