घर में घुसकर नाबालिक से छेड़छाड़ पर थाना भालूमाड़ा पुलिस कि समझाइस,पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ अपराध,मामला थाना भालूमाडा के आदतन अपराधी निगरानी शुदा बदमाश फैजान सफी उर्फ छोटकू का

नारी शक्ति के सम्मान को लेकर देश की सर्वोच्च सदन में उन्हें अधिकार दिए जाने का कानून भले ही सरकार बनाती हो लेकिन अनूपपुर जिला विडंबनाओ से भरा है जहां एक नाबालिक के साथ देर रात घर में घुसकर आदतन अपराधी फैजान सफी उर्फ छोटकू के द्वारा बदनीयती से उसके कपड़े उतार कर छेड़छाड़ की जाती है, गनीमत रही कि उसका 12 वर्षीय भाई जग जाता है जिससे उसकी आबरू बच जाती है,आरोपी दोनों भाई बहन को डरा धमका कर वहां से भाग जाता है और पीड़ित नाबालिक और उसका भाई जब रात को 2 बजे थाने पहुंचते हैं तो वहां पदस्थ पुलिसकर्मियों को देखिए वह पीड़ित नाबालिक और उसके नाबालिक भाई को रात में समझा कर चलता कर देते हैं, जबकि आरोपी उसी वक्त थाने पहुंचता है सुबह जानकारी मीडिया कर्मियों को लगती है और वह घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को बताते हैं तब जाकर भालूमाडा पुलिस के द्वारा आदतन अपराधी फैजान सफी उर्फ छोटकू के विरुद्ध अपराध कायम करती है इसके बाद आरोपी फरार हो जाता है य यूं कहें थाना भालूमाड़ा में पदस्त कुछ पुलिस वालों की सूचना उसे भागने में मददगार साबित होती है।
अनुपपुर । आरोपियों और अपराधियों के हौसले बुलंद क्यों न हों जब पुलिस ही उनकी मददगार हो,यहां हम इसलिए यह कह रहे हैं कि थाना भालूमाडा में रात करीब लगभग 2 बजे डरे सहमे हालात में एक 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी अपने 12 वर्षीय नाबालिक भाई के साथ पहुंचती है,और आप बीती पुलिस को बताती है लेकिन पुलिस हालात संगीन है यह जानने के बाद भी पुलिस के द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान नही की जाती, आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने के बजाय मामला टाल दिया जाता है जब वह सुबह फिर पुलिस के समक्ष पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हैं लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें जांच की बात कह फिर थाने से बैरंग लौटा दिया जाता है,इसके बाद मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों व हिन्दू संगठन तक पहुंचती है,जिनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को पूरे घटना के संबंध में बताया जाता है तब कहीं जाकर फैजान सफी उर्फ छोटकू पिता मो.मुस्लिम के विरुद्ध थाना भालूमाड़ा में अपराध दर्ज होता है। और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है कुल मिलाकर पुलिस ऐसे मामलों में भी संजीदगी नहीं दिखा रही जहां किसी की किसी नाबालिग की आबरू पर आंच का मामला हो,और घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी राजनीति का चोला ओढ़कर अपने आप को समाज का सेवक कहने वालों के मुंह तक नहीं खुलते। 

नाबालिक ने बताई आप बीती 
डरी सहमी नाबालिक ने बताया कि आदतन अपराधी फैजान सफी उर्फ छोटकू पिता मो. मुस्लिम बदनीयती से 3 अक्टूबर की आधी रात उसके घर मे घुसता है और डरा धमका कर उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाता है विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है,इसी बीच घर मे सो रहा उसका  12 वर्षीय नाबालिक भाई जाग जाता है उसके बाद दोनों भाई बहनों को आरोपी डरा धमका कर भाग जाता लेकिन दोनों नाबालिक भाई बहन साहस रख तुरंत रात तकरीबन,2 बजे थाना भालूमाड़ा जाते हैं जहां रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस को सब कुछ बताते है,वहीं कुछ देर में आरोपी फैजान सफी उर्फ छोटकू भी थाने पहुंच जाता है,लेकिन पुलिस उसे पकड़ने के बजाय पीड़ित नाबालिक व उसके नाबालिक भाई को समझा कर थाने से चलता कर देती है।शायद ऐसी वजहों से ही आरोपियों के हौसले बुलंद होते हैं।
फैजान सफी उर्फ छोटकू का अपराधों से नाता

पुलिस सूत्रों की माने तो फैजान सफी उर्फ छोटकू  पिता मोहम्मद मुस्लिम मुसलमान निवासी वार्ड नम्बर 3 थाना भालूमाड़ा का अपराधों से साल 2017 से नाता चला आ रहा है,तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के द्वारा 2020 में फैजान सफी उर्फ छोटकू के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण जिला दंडाधिकारी के समझ प्रस्तुत किया था तब तक उसके विरुद्ध 5 प्रकरण थाना भालूमाड़ा में गम्भीर अपराधों के पंजीबद्ध थे,जिसमे मारपीट के साथ लोगों को डराना धमकाना,आई टी एक्ट,आर्म्स एक्ट जैसे कई आपरध शामिल थे। इस मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 294,354,456,506 के अलावा पास्को एक्ट व एस सी एस टी एक्ट के आपरध दर्ज करते हुये विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
फैजान सफी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के लिए चुनौती
फैजान सफी भालूमाड़ा थानांतर्गत वो नाम है जो पुलिस की नाक में पिछले कई वर्षों से दम कर रखा है पर अपराध पंजीबद्ध होने के बाद भी ये आपराधिक प्रवत्ति का युवक खुले में घूमता रहता है और उसी का परिणाम है जो एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास फिर इस अपराधी ने किया है पूर्व में दर्ज इसके अपराधों की फेहरिस्ते देखे
अप0क्र0 170/17 धारा 294,323,506,34,353,186,332, ता.हि. प्रकरण क्रमांक 146/17 ,अप0क्र0 124/20 धारा 153ए,295ए,505(2),ता. हि. 67 आईटी एक्ट 2008,अप0क्र0 136/20 धारा 294,323,506,34,353,332 ता. हि. प्रकरण क्रमांक 107/20,अप0क्र0 137/20 धारा 458,294,506,34 ता. हि. 25 बी आर्म्स,प्रकरण क्रमांक 177/20,इस्त. क्र. 394/17 एक्ट 107,116(3) जा.फौ. ये सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन है तो वही सात जनवरी 2023 में भालूमाड़ा थाने में कट्टे की नोक पर फायरिंग कर जमीन कब्जियाने के मामले में मामला विभन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध किया गया जिसमें 294,506,336  वही एक अन्य मामले में अक्टूबर 2022 में इसी व्यक्ति के खिलाफ 386,384,469,506,34, सूचना प्रौधोगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत 67,स्त्री  अशिष्ट रुपण (प्रतिषेध)अधिनियम 1986 के तहत 4,6 जैसे गंभीर मामले पंजीबद्ध है उसके बावजूद भी यह आपराधिक प्रवत्ति का यवुक आप को आये दिन अपराध करते सुनाई देगा मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक इस क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी का काम भी बेखौफ तरीके से करता आ रहा है अब जब उज्जैन जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया है तो क्या इसके घर पर सरकार का बुलडोजर चलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा

इनका कहना है
भाजपा शासन में अपराधियों के साथ पुलिस का चोली दामन का साथ
इस पूरे मामले की निंदा करते हुए युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में अपराध और अपराधियों को बढ़ावा मिला है यहां पुलिस का अपराधियों के साथ चोली दामन का साथ है यह कहा जाए तो कोई अतिशयक्ति नहीं है उन्होंने तो यहां तक कहा कि प्रदेश की लाडलीयों का अपने आप को भाई कहने वाले एवं भांजे भांजियों के मामा कहलवाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे मामलों में मौन हो जाते हैं बाहर हाल उन्होंने पुलिस कप्तान से अनुरोध किया कि भालूमाडा थाना में पदस्त पुलिस कर्मचारी व अपराधी फैजान सफी की पिछले 6 माह की काल डिटेल निकाल जांच की जाये तो न जाने कितने पुलिस वाले अपराधियों के साथ साठ गांठ में सस्पेंड हो जाएंगे,, उन्होंने कहा देर रात थाने पहुंची नाबालिक की फरियाद न लिखने व पीड़ित होने के बाद उसे समझाइए के मामले में विभागीय जांच की मांग करते हुए उन्हें तत्काल दोसी पुलिस वालों को थाने से हटाने का आग्रह पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से किया है न हटाए जाने आरोपी को गिरफ्तार न किये जाने पर युवक कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी है।