कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 31 जनवरी को रात्रि 10ः05 बजे भोपाल से अनूपपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। 01 फरवरी को प्रातः10ः26 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस हेतु प्रस्थान करेंगे। तथा दोपहर 12ः30 बजे आईटीआई भवन अनूपपुर में जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम मेें सम्मिलित होंगे। दोपहर 2ः30 बजे अनूपपुर से कोतमा हेतु प्रस्थान करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, सायं 5ः00 बजे कोतमा वार्ड क्रमांक 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में सम्मिलित होंगे और जनता एवं जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा रात्रि 10ः00 कोतमा से बिजुरी हेतु प्रस्थान करेंगे। रात्रि 10ः30 बजे बिजुरी निज निवास पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 02 फरवरी को निज निवास बिजुरी में जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। दोपहर 1ः00 बजे निज निवास बिजुरी से जैतहरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा जैतहरी पहुंचकर राजस्व महा अभियान कैम्प एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सायं 4ः00 जैतहरी से अमरकंटक हेतु प्रस्थान करेंगे तथा सायं 6ः00 बजे अमरकंटक पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 03 फरवरी को प्रात:8ः00 बजे अमरकंटक से जबलपुर हेतु प्रस्थान करेेंगे। दोपहर 12ः00 बजे जबलपुर सर्किट हाउस पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दोपहर 3ः30 बजे जबलपुर से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।