कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने  उद्यानिकी विभाग की चलित झांकी को हरी झण्‍डी दिखाकर किया रवाना 

अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने गुरूवार को नगर परिषद डूमकरछार में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु तैयार की गई चलित झांकी काे हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम कोतमा  अजीत तिर्की, जिला अग्रणी प्रबंधक  अजीत नम्बियार, सहायक संचालक उद्यान  सुभाष श्रीवास्‍तव, जनप्रतिनिधिगण तथा नागरिकगण उपस्थित रहे। चलित झांकी जिले के नगरीय निकायों में 15 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम में भ्रमण करेगी तथा जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जाकर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का प्रचार-प्रसार करेगी।