कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल का संशोधित भ्रमण कार्यक्रम

अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल के जारी दौरा कार्यक्रम 13 जनवरी 2024 के कार्यक्रम निरस्त किया जाकर संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। निज सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल 13 जनवरी को प्रातः 9ः30 बजे बिजुरी से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस शहडोल पहुंचेंगे। प्रातः 11ः30 बजे जमुई हेलीपैड पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगवानी करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे। शाम 6 बजे शहडोल से बिजुरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा बिजुरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।  कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल 14 जनवरी को प्रातः 9 बजे बिजुरी से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शहडोल पहुंचकर प्रातः 10ः45 बजे बाण गंगा मकर संक्रांति मेले का उद्घाटन करेंगे। प्रातः 11ः15 बजे शहडोल से कोतमा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12ः45 बजे कोतमा पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। शाम 7 बजे कोतमा से बिजुरी हेतु प्रस्थान करेंगे तथा बिजुरी में रात्रि विश्राम करेंगे।