कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे बिजुरी से अनूपपुर हेतु प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 10ः45 बजे अनूपपुर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। प्रातः 11 बजे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में प्रधानमंत्री जन-मन योजना कार्यक्रम, मनरेगा अंतर्गत निर्मित खेल परिसर के लोकापण कार्यक्रम तथा खेल परिसर अंतर्गत 4.18 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे अनूपपुर से डोला के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3 बजे डोला पहुंचकर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित भण्डारे में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3ः30 बजे डोला से बिजुरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा अपरान्ह 4 बजे बिजुरी निज निवास पहुंचेंगे। शाम 5 बजे बिजुरी से मैहर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।