नगर पालिका के कद्दावर नेता कृष्णानंद द्विवेदी की हुई घर वापसी भाजपा कार्यालय मे मंत्रीद्वय ने माला पहनाकर किया स्वागत

नगर पालिका के कद्दावर नेता कृष्णानंद द्विवेदी की हुई घर वापसी
भाजपा कार्यालय मे मंत्रीद्वय ने माला पहनाकर किया स्वागत
अनूपपुर। नगर पालिका क्षेत्र के कद्दावर नेता कृष्णानंद द्विवेदी की 29 दिसंबर को भाजपा कार्यालय मे कार्यक्रम का आयोजन कर मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के साथ ही कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। ज्ञात हो कि नगर के कद्दावर नेताओं मे शुमार श्री द्विवेदी ने नगर पालिका अनूपपुर के चुनाव के समय पार्टी से रूष्ट होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था, जिनके द्वारा पार्टी छोड़ने के उपरांत भाजपा मे उनकी कमी खलने लगी थी जिसके बाद कृष्णानंद द्विवेदी की नाराजगी के निदान के साथ ही मान मनुहार के बाद 29 दिसंबर को घर वापसी कराई गई। ज्ञात हो कि श्री द्विवेदी नगर पालिका अनूपपुर के बस्ती क्षेत्र के कद्दावर नेताओं मे शुमार हैं जिनके पास बड़ा जनाधार है साथ ही सौम्य, मृदुभाषी व मिलनसार छवि होने के कारण जिला व प्रदेश स्तर के नेताओं से भी उनके गहरे संबंध हैं जिसका फायदा क्षेत्रवासियों को भी मिलता रहा है और यही कारण है कि भाजपा ने बडे नेता को खोने के बाद उनकी घर वापसी के लिए नाराजगी का कारण जाना और उसका निदान किया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान मंत्रीद्वय व भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा जिले के कई बडे नेता मौजूद रहे।