दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार , 2 गोविंदा ने फोड़े मटके, चीनी मित्र मंडली ने बांटे 22 हजार और ट्रॉफी

दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार , 2 गोविंदा ने फोड़े मटके, चीनी मित्र मंडली ने बांटे 22 हजार और ट्रॉफी
अनुपपुर। जिले के बरगवां अमलाई नगर परिषद् के हृदय स्थल अमलाई वार्ड क्रमांक 6-7 दुर्गा मन्दिर प्रांगण में विशाल मटकी फोड़ का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में चीनी मित्र मंडली ने जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया निश्चित रूप से चीनी और मित्र मंडली की जितनी तारीफ की जाए कम लगेगी जिसकी चर्चा आज पूरे क्षेत्र में प्रशंसा के साथ हो रही है इस कार्यक्रम में कहने के लिए तो 50 रुपए एंट्री फीस थी। लेकिन उसे बाद में निशुल्क कर दिया गया था जिससे शहडोल और अनूपपुर जिले के अलावा छतरपुर जिले तक के लोग पहुंचकर शोभा बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां पर क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे कहीं राधा जी तो कृष्ण जी बनाकर मनमोहक झांकियां निकालने में अमिट छाप छोड़ते हुए सराहनीयाऔर मनमोहक प्रस्तुति दी।निश्चित रूप से छोटे-छोटे बच्चे जो कान्हा का रूप धारण करके कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे वह कार्यक्रम के शोभा बढ़ा रहे थे जिन्हें चीनी एवम् मित्र मंडली के द्वारा अनेको प्रकार से गिफ्ट प्रदान किए गए जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं दूर-दूर से आए लोगों ने मटके फोड़ने के हर संभव प्रयास किया जिसमें दो गोविंदा ने मटकी फोड़ने का सफलता प्राप्त किया और उन्हें चीनी मित्र मंडल के द्वारा 11000 रुपए की राशि और साथ में चमचमाती हुई ट्रॉफी प्रदान की गई जिससे उनके चेहरे खिल उठे थे और रंगारंग कार्यक्रम होने से पूरा वातावरण भक्तिमय में हो गया था। ऐसा लग रहा था मानों मथुरा और वृंदावन की झलक इस क्षेत्र में बरस रही हो।पहली बार इतने बड़े कार्यक्रम का अयोजन जन्माष्टमी पर किया गया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है निश्चित रूप से क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाजसेवी पार्षद पवन चीनी और महिला पार्षद सुंदर बाई विश्वकर्मा के द्वारा समय-समय पर कराया जाता है, ताकि लोगों को अपने धर्म और बच्चों को भगवान के प्रति आस्था बनी रहे इस तरह के कार्यक्रम होने से आम लोगों में भी धर्म के प्रति रोचकता और सद्भावना जागृत होती है।
दो गोविंदा ने फोड़े मटके जीते 22000-
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर चीनी एवं मित्र मंडली के द्वारा जीतने वाले गोविंदा को 11000 की नगद राशि और चमचमाती हुई ट्रॉफी से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया था लेकिन कम समय पर ही मोहित राय नामक 22 वर्षीय निवासी छतरपुर युवक ने पहला मटका फोड़ दिया जिसे कमेटी की तरफ से 11000 और ट्रॉफी दी गई। लेकिन आम लोगों की भारी भीड़ और रोचकता को देखते हुए चीनी मित्र मंडली ने पुनः एक और मटका फोड़ कार्यक्रम को बिस्तार देकर आम श्रद्धालुओं के मन में मचे कौतूहल को रात्रि 12:00 बजे तक बढ़ाया फिर एक बार और कृष्णा जी की लीला से एक गोविंदा ने मटका फोड़ दिया जो कि समीपी जिला शहडोल के थे और उन्हें भी चीनी मित्र मंडली द्वारा 11000 की नगद राशि और ट्रॉफी भेंट की गई ।इसके अलावा नन्हे बाल गोपाल और बृजबाला जो इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे उन्हें भी मित्र मंडली के द्वारा दर्जनों ट्राफियां और सेलिब्रेशन चॉकलेट का प्रदान करते हुए मनोबल बढ़ाया जिससे उनके चेहरे खुशी से झूम उठे और रात के 12:00 बजते ही कृष्ण जी के जयकारे लगाते हुए जन्माष्टमी की धूम मचाई और केक काटकर लीला समाप्त की गई।
शासन -प्रशासन की व्यवस्था रही दुरुस्त
किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम को या अन्य कोई भी कार्य हो उसे सफलता के शिखर तक पहुंचाने का कार्य शासन- प्रशासन के व्यवस्थापकों की होती है। जिसे चचाई थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े और स्टाफ ने बखूबी निभाया आम लोगों के बीच सामंजस्य बनाकर खुद सामने रहकर इतने बड़े कार्यक्रम को सुगम तरीके से सम्पन्न कराया इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं और निश्चित रूप से ऐसे ही जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य बना रहे तो अपराध भी कम होते हैं और माहौल भी अच्छा होता है थाना प्रभारी की जितनी तारीफ की जाए कम है वहीं पूरे स्टाफ ने पूरे इलाके को व्यवस्थाओं से लैस किया था जिससे किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक तत्व या भगदड़ की स्थिति नहीं बनी इस कार्य के लिए चीनी एवं मित्र मंडली के द्वारा पूरे प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित भी किया गया।
यह रहे मौजूद-
जन्माष्टमी का यह कार्यक्रम अपने आप में एक विशाल कार्यक्रम था जिसमें शहडोल, धनपुरी, बुढार, अनूपपुर, विवेक नगर, अमराडांडी, ईटा भट्ठा, चचाई मेडियारास , केल्होरी, बरगवां आदि दोनो जिला के सम्मानित लोग पहुंचे साथ ही चीनी मित्र मंडली के सैकड़ो युवाओं ने अपने पूरी ताकत कार्यक्रम में लगा दी जिसमें प्रमुख रूप से संजय ओटवानी, शालू विश्वकर्मा,मयंक सिंह, मोंटी पनिका,सनी गुप्ता, रोहित विश्वकर्मा, शारदा गुप्ता, मनीष वाधवानी, मोहित राय, आकाश पासवान, दीपक सिंह, सूरज तंवर,सोनू आहूजा, सुनील ओटवानी, सचिन पूरी,विशाल पुरी, निखिल राय, निखिल सिंह, मयूर सिंह इसके अलावा दिन भर पूरी रात दिन मेहनत करके साफ सफाई की व्यवस्था बनाकर कार्यक्रम को करने में अपनी हम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों में राजू और पूरे उसके टीम को चीनी मित्र मंडी द्वारा स्वागत और सम्मानित किया गया l