चयन प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों में होगी आयोजित
  
अनूपपुर / केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल नई दिल्ली द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा 6 वीं की परीक्षा 20 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को अनूपपुर जिले की 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य  एस.के. राय ने दी है। उन्होंने बताया है कि परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल कोतमा में 264, शासकीय बालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल कोतमा में 240, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर में 240, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल राजनगर में 144, शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर में 144, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल जैतहरी में 360, शासकीय बालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल जैतहरी में 360, शासकीय एकलव्य हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर में 480, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल लखौरा में 432, शासकीय कन्या षिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में 240, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भेजरी में 240 तथा शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल जैतहरी में 240 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024-25 कक्षा 6 वीं के परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरु हो गए हैं। सभी स्कूल जहां बच्चे पांचवी में अध्ययनरत है और उन्होंने आवेदन किया हुआ है उन बच्चों के अभिभावक, शिक्षक एडमिट कार्ड डाउनलोड करा सकते हैं। परीक्षा केन्द्रों पर एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है।