केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में हिंदी पखवाड़ा का हुआ समापन 
अनूपपुर। केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में आज हर्षोल्लास के साथ हिंदी पखवाड़े का समापन हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार तिवारी  द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण किया गया एवं छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान ‘हिन्दी हमारी शान है’ तथा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य ‘महुआ झरे’ की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। 14 सितंबर से प्रारंभ हुए हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जैसे - हिंदी सुलेख, प्रश्नोत्तरी, दोहा वाचन प्रतियोगिता, हिंदी भाषा की पुस्तकों की प्रदर्शनी, कहानी सुनाओ प्रतियोगिता, शिक्षकों के लिए श्रुति लेख प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता, हिंदी हस्ताक्षर अभियान, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। हिंदी पखवाड़ा समापन के अवसर पर सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में हिंदी की उपयोगिता, हिंदी के महत्व और हिन्दी के गौरव का वर्णन किया गया तथा सभी से दैनंदिन कार्यों में हिन्दी के अधिकाधिक उपयोग का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक राम गोपाल प्रजापति ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।