केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
अनूपपुर। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में किया गया। पखवाड़े के अंतर्गत संगठन के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके तहत स्वच्छता शपथ, हस्त प्रक्षालन, स्वच्छता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नारा लेखन, लघुनाटिका एवं विद्यालय की साफ-सफाई कराई गई। 15 सितम्बर को स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह के अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्राचार्य देवेन्द्र कुमार तिवारी के कर कमलों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। समापन समारोह में छात्रों द्वारा स्वच्छता विषय पर मधुर समूह गान प्रस्तुत किया गया, जिसके बोल ‘स्वच्छ नगर, स्वच्छ डगर, स्वच्छ हो अपना घर’ था, जिसकी तैयारी छात्रों को संगीत षिक्षक श्रीमति शालिनी सिंह सेंगर द्वारा कराया गया था। समारोह के अंत में स्वच्छता पखवाड़े की संयोजिका श्रीमती वि. डेविडसन द्वारा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।