केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में शहडोल संकुल में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न

केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में शहडोल संकुल में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर। केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शहडोल स्कूल ( शहडोल राजस्व संभाग) में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20/01/2024 को केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में संपन्न हुआ। उदघाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ गीतेश्वरी पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक (गणित) शाशकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर रहीं । कार्यक्रम की शुरुआत में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि, कोर्स डायरेक्टर एवं प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर देवेन्द्र कुमार तिवारी, अतिथि वक्ता मनोज कुमार, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय जमुना कोलियरी एवं संसाधिका श्रीमती मनीषा भट्टाचार्य, प्रधानाध्यापक, केन्द्रीय विद्यालय धनपुरी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात केन्द्रीय विद्यालय अनुपूर के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन समारोह के पश्चात कोर्स डायरेक्टर देवेन्द्र कुमार तिवारी, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर ने प्रतिभागी शिक्षकों को केन्द्रीय विद्यालय संगठन की कार्य प्रणाली, संगठन के मिशन और विजन के साथ-साथ संगठन द्वारा चलाई जा रहे विविध फ्लैगशिप कार्यक्रमों से अवगत करवाया द्य अपने सत्र के दौरान उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की रीति नीतिओं तथा शिक्षकों के लिए उपलब्ध व्यावसायिक उन्नयन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए शिक्षकों को अपने व्यक्तित्व को निखारने के विभिन्न आयामों के बारे में चर्चा की। इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित मनोज परमार, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल. जमुना कॉलोरी, ने प्राथमिक शिक्षकों को कक्षा कक्ष प्रबंधन तथा अवलोकन एवं एक आदर्श शिक्षक की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित श्रीमती मनीषा भट्टाचार्य द्वारा विविध बाल मनोविज्ञान युक्तयों एवं शिक्षण विधियों, छ.म्.च्. 2020, 2023, पाठ योजना, अधिगम प्रतिफलों के साथ-साथ समावेशी शिक्षा एवं योग्यता आधारित अधिगम की विविध तकनीकियों से परिचित करवाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के टीजीटी गणित, शिवम पटेल सर द्वारा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी mp पोर्टल, समग्र शिक्षा पोर्टल एवं mp पोर्टल की जानकारी से समस्त प्राथमिक शिक्षकों को अवगत गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन सायं 5ः30 बजे हुआ।