त्रिपाठी कैंटीन के संचालक से नषे की हालत में ग्रामीणो ने की मारपीट आई गंभीर चोट
अनूपपुर- प्राप्त सूचना के अनुसार कल दिनांक 24.11.2023 को त्रिपाठी कैंटीन के संचालक अखिलेश त्रिपाठी एवं उनके भाई कमलेश त्रिपाठी के ऊपर किया गया गांव के लोगों द्वारा किया गया जानलेवा हमला हमले में घायल अखिलेश त्रिपाठी एवं कमलेश त्रिपाठी तुरंत अमली आईटीआई को फोन के माध्यम से सूचना थी एवं डायल हंड्रेड को फोन किया सूचना पाते ही थाना अमली के स्टाफ एवं टी सहित मौके पर पहुंच गए इसके बाद थाना पहुंचकर फिर दर्ज कराया गया एवं मेडिकल कराया गया ज्ञात होगी गांव के कुछ लोग दारू पीकर आए दिन ऐसे ही उतरपात करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं जिसको लेकर पूर्व में भी अमलाई थाना में सूचना दिया गया था एवं इस बार एक ऐसी घटना घटी गई यदि गांव के कुछ लोग टाइम से नहीं पहुंचते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी और टाइम से पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचते तो निश्चित है की बड़ी घटना का संकेत था गांव के कुछ लोग दारू पीकर आकर होटल में गाली गलौज और मारपीट करना चालू कर दिए जो मुख्य तौर पर शारदा यादव मोहन यादव गोविंद यादव संतोष यादव मंगल यादव समारोह यादव गणेश यादव पूरे यादव परिवार के लोग आ गए थे और इतना मारपीट किए की हालत बहुत ज्यादा गंभीर थी ब्लू इतना ज्यादा निकल रहा था कि बचपन मुश्किल था
जान से करने के दी गई है धमकी
वहीं गुरो द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है जब त्रिपाठी कैंटीन के संचालक अखिलेश त्रिपाठी कमलेश त्रिपाठी थाने में बैठे थे करीब 2:00 बजे तभी कुछ यादव लोग होटल में घुसकर दोबारा तोड़फोड़ की जिसमें मुख्य तौर पर गुंडा मोहन यादव दुकान में घुसकर दोनों स्त्रियों के साथ मारपीट की एवं दुकान में रखा पैसा सिगरेट गुटका लेकर चले गए और दुकान में रखे कुर्सी टेबल सबको तोड़ दिया गया है प्रशासन से आग्रह है कि अति शीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि दोबारा ऐसा कोई घटना ना हो सके
Fir हुई दर्ज
जानकारी के अनुसार अमलाई थाना के द्वारा पता चला है कि रातों-रात फिर दर्ज किया गया है एवं विवेचना में लिया गया है जो की थाना अमली के तिहाई साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा कि उन्होंने कोई भी जान माल के हानि नहीं होने दे