जिला जेल में सोमवार को निरूद्ध किये गये कैदी की मंगलवार को अस्पताल में  मौत परिजनों ने जानकारी के बाद जेल अधीक्षक पर लगाये संगीन आरोप!
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत ग्राम राखीताल से कोतवाली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में धारा 138 के तहत फरार चल रहे आरोपी सुभाष सिंह टेकाम पिता रैकू सिंह उम्र 38 वर्ष को रविवार की देर शाम  गिरफ्तार किया और सोमवार 20 मार्च को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया। उधर मंगलवार को जिला सत्र न्यायालय में परिजनो ने पहुच कर  जमानत याचिका लगाई जिसकी सुनवाई करते हुये माननीय न्यायाधीश ने अधिवक्ता के तर्को से सहमत होते हुये उसे जमानत दे दी और रिहाई आदेश  लेकर जिला जेल जब परिजन सुभाष टेकाम को छुडाने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया है और जब परिजन जिला अस्पताल पहुचते है तो सुभाष टेकाम का शव देखकर उनके होस उड जाते हैं। चीखों से पूरा जिला अस्पताल गुंजने लगता है लाख समझाने के बाद भी परिजनो के आंसू नही थमते, क्योकि पुलिस उसे स्वस्थ्य अवस्था में गिरफ्तार करके लाई थी और जिला जेल दाखिल करने के पहले उसका मेडिकल परीक्षण भी हुआ था। जबकि उसे कोई भी ऐसी घातक बीमारी नही थी कि अगले 24 घंटे में उसकी मौत हो जाये। परिजनों ने जेल अधीक्षक पर संगीन आरोप लगाते हुये पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही किये जाने की पुलिस अधीक्षक से मांग की है साथ ही परिजनों ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नही मिला तो वह बुधवार को किसी भी हालत में मृतक सुभाष सिंह का अंतिम संस्कार नही करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जेल अधीक्षक सहित पुलिस प्रषासन की होगी।
इनका कहना है
हम तो भाई की जमानत कराने के बाद उसे जिला जेल से छुडाने के लिये पहंुचे थे जहां जेल के प्रहरियो ने बताया कि बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है और जब जिला अस्पताल उससे मिलने पहुंचे तो वहां उसका शव मिला। हमे समझ नही आ रहा है कि जेल में ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गयी। इस पूरे मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही नही हुई तो हम अंतिम संस्कार नही करेंगे।
रतन सिंह मृतक का भाई
मृतक सुभाष सिंह टेकाम के विरूद्ध चेक बाउंस का मामला था जो धारा 138 में फरार चल रहा था कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल में निरूद्ध कराया था। आरोपी को न्यायालय ले जाने के पूर्व चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया था व जेल में दाखिल करने के पहले भी उसका चिकित्सकीय परीक्षण हुआ था उसे कोई गंभीर बीमारी नही थी हम पूरे मामले में नजर रखे हुये है पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सुश्री कीर्ति बघेल
एसडीओपी अनूपपुर