वाहन मालिकों से रोड सेल के नाम पर कॉलरी प्रबंधन के कारिंदे कर रहे अवैध वसूली
शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही न होने से वाहन मालिक जाम कर सकते है पहिए

इन दोनों कॉलरी क्षेत्र में भी लूट बची हुई है और यह लूट कोई और नहीं कालरी के जिम्मेदार अधिकारी ही मिलकर लूट रहे हैं, जिसकी शिकायत भी समय-समय पर की जाती है इसके बावजूद कोई कार्यवाही ना होता देख कॉलरी प्रबंधन के हौसले बुलंद है और कालरी में तैनात कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार एवं लूट को अंजाम दिया जा रहा है कुछ ऐसा ही मामला हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कोरजा भूमिगत खदान का है जहां पर रोड सेल के नाम पर वाहन मालिकों से अवैध पैसों की वसूली की जा रही है।
अनूपपुर। जिले के हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कोरजा भूमिगत खदान में रोड सेल के माध्यम से कोयला का परिवहन किया जा रहा है जहां पर वाहन मालिक अपने वाहन लगाकर कोयला लोटकर कंपनी में पहुंचने का काम करते हैं, लेकिन इन्हीं वाहन मालिकों से कॉलरी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा एक मोटी रकम की वसूली की जा रही है जिसमें सभी का हिस्सा बना हुआ है ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी कालरी के वरिष्ठ अधिकारियों को ना हो लेकिन इसके बावजूद अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कोई कार्यवाही नहीं की जबकि समय-समय पर ट्रक यूनियन शिकायत कर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग करता है।
प्रति ट्रक के हिसाब से होती वसूली

 


3000 से 3500 तक की वसूली-क्षेत्रीय ट्रक आनर्स अनूपपुर के अध्यक्ष प्रशांत दुबे के द्वारा बताया गया कि ट्रक मालिकों से कोयला लोड करने के नाम पर प्रति वहां 3000 से 3500 रुपए तक की वसूली की जाती है जबकि प्रबंधन को किसी प्रकार से कोई राशि लेने का अधिकार नहीं है बताया गया कि जब कोयला कंपनी के द्वारा खरीदा जाता है तो इस समय सारे प्रकार के भाड़ा का पैसा प्रबंधन को दे दिया जाता है इसके बावजूद भी जबरदस्ती कोयला लोड करने के नाम पर पैसे की वसूली प्रबंधन के द्वारा की जाती है ! या फिर यूं कहें कि प्रबंधन ने गुंडा टैक्स जैसे वसूली अपना रखी है। 
सबको जाता अवैध वसूली का हिस्सा
रोजाना 40 से 50 वाहनों को किया जाता है लोड-बताया गया कि कोरजा भूमिगत खदान में रोड सेल के माध्यम से रोजाना 40 से 50 ट्रक वाहनों को कोयले से लोड किया जाता है और रोजाना 40 से 50 वाहनों से 3000 से 3500 रुपए तक की अवैध वसूली की जाती है ट्रक ऑनर्स यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि जो पैसे प्रबंधन के द्वारा लिए जाते हैं उस पैसे का हिसाब किसी प्रकार से नहीं दी जाती और ना ही वह पैसा कहीं से वापस होता जिससे वाहन मालिकों को काफी नुकसान होता है बताया गया कि इस वसूली के खेल में रोड से इंचार्ज से लेकर सब एरिया मैनेजर तक की मिलीभगत होती है। इस संबंध में क्षेत्रीय ट्रक आनर्स यूनियन के अध्यक्ष प्रशांत दुबे ने कहा है कि अगर अवैध वसूली पर रोक नहीं लगती तो जल्द ही ज्ञापन सोपा जाएगा वही आंदोलन किया जाएगा, जब इस संबंध में कोरजा सब एरिया मैनेजर से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।