कोतमा थानें में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों ने मचा रखी है लूट मामलें को बिगड़ता देख आरोपी की पत्नी को धमका रहें पुलिस के गुर्गे

कोतमा थानें में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों ने मचा रखी है लूट
मामलें को बिगड़ता देख आरोपी की पत्नी को धमका रहें पुलिस के गुर्गे
कोतमा। आमीन वारसी-जिलें की आमजनता को यह जानना बहोत जरूरी है कि देश भक्ति जनसेवा का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस क्या क्या गुल खिला रही एक आरोपी से पैसा लेकर मुखबिर बना देती है तो दूसरे आरोपी से पैसा लेकर अपराधी बना देती है। कोतमा बीच बाजार दिन दहाड़े हो रही चोरी लूट डकैती से भयभीत नगरवासी व्यापारी नेता बढ़तें अपराध पर रोक लगानें पुलिस को ज्ञापन सौप रहें है। लेकिन कुछ पुलिस कर्मी अपराध पर रोक लगानें की बजाय पैसा लेकर अपराध को बढावा दे रहें। कोतमा थानें में पदस्थ तीन पुलिस कर्मी अरविंद राय सुरेश अहिरवार कृपाल सिंह ने जमकर लूट मचा रखी है। इन तीन ईमानदार पुलिस कर्मियों की सह पर ही थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार दिन दूनी रात चैगुनी तरक्की कर रहा। और जिम्मेदार पुलिस अधिकारी अनूपपुर पुलिस अधीक्षक कोतमा एस डी ओ पी कोतमा थाना प्रभारी अरविंद राय सुरेश अहिवार कृपाल सिंह की करतूतों की ओर ध्यान नही दे रहें जिससे पूरा पुलिस महकमा बदनाम हो रहा। कोतमा थाने में दर्जनों ऐसे मामलें पुराने पड़ें हुए जिसका आज तक कोतमा पुलिस खुलासा नही कर सकी चाहे थाना से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर ही लाखों की चोरी का मामला हो या बीच बाजार अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन दहाड़े व्यापारी से 30 हजार रुपए की लूट का मामला हो। स्थानीय पुलिस इन मामलों का खुलासा करने में अब तक नाकाम रही चंद रिश्वत खोर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा। जो चंद पैसों के लिए अपराधियों के हाथों अपना ईमान बेच चुकें है। बीते दिनों एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जहां अवैध मादक पदार्थ गांजा मामलें में ग्राम देवगवां एवं रजबांध गांव से दो आरोपी सूर्य कांत सोनी और भोला सिंह को गिरफ्तार कर थानें लाया गया जिनकें पास से लगभग 6 किलो गांजा बरामद किया गया। फिर ईमानदार पुलिस कर्मियों ने देवरी निवासी आरोपी भोला सिंह से पैसे लेकर आरोपी भोला सिंह को मुखबिर बना दिया और दूसरे आरोपी रजबांध निवासी सूर्य कांत सोनी से एक किलो 44 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी बना दी। जबकि सच ये है कि भोला सिंह और सूर्य कांत सोनी दोनों ही व्यक्ति वर्षों से गांजे का कारोबार करतें आ रहें है। ये बात गिरफ्तारी के दूसरे दिन सोनी की पत्नी ने एक ऑडियो वायरल किया जिसमें कोतमा थानें का प्राईवेट वाहन चालक ईमानदार पुलिस कर्मी अरविंद राय सुरेश अहिवार कृपाल सिंह की ओर से आरोपी सूर्य कांत की पत्नी से लेनदेन की बात कर रहा और केश कमजोर करने के लिए 14500 रुपए भी ले लिया रिकार्डिंग ऑडियो से साफ स्पष्ट हो रहा कि इन रिश्वत खोर पुलिस कर्मियों ने लेन देन करनें के लिए वाहन चालक नही एक दलाल पाल रखा है। रिकॉर्डिंग अनुसार जल्द से जल्द जमानत करवानें के लिए 1,10,000 रुपए की भी मांग कर रहा पुलिस वाहन प्राईवेट चालक गौरव नामक व्यक्ति वायरल आडियो में कह रहा कि जमानत के लिए पुलिस वालों से बात करनी पड़ेगी वह आपसे डायरेक्ट बात नहीं करेंगे मैं बीच में माध्यम बनकर आपकी बात करवा दूंगा। महिला के पास इतनी बड़ी रकम न होने के कारण 14500 रुपए दे देती है और बाकी राशि देने के लिए सुबह का समय तय किया गया, जब आरोपी की पत्नी को जानकारी मिली कि उसके पति सूर्य कांत पर केस बन चुका है, तो वह 1,10,000 रुपए देने से मना कर दी। और दिए गए 14500 रुपए वापस मांगी तो ड्राइवर द्वारा साफ मना कर दिया जाता है कि मैं तुमसे पैसा नही लिया हूँ। लेकिन महिला ने फोन पर बातचीत के दौरान फोन रिकॉर्डिंग कर ली थी जिससे स्पष्ट होता है कि महिला ने पैसे दिया है और चालक ने पैसा लिया है। जब दूसरे आरोपी भोला सिंह से पूंछ तांछ की गई कि तुम मुखबिर थें तो भोला सिंह ने बताया कि मेरे से अरविंद राय सुरेश अहिरवार कृपाल सिंह द्वारा 25000 रुपए आरोपी ना बनानें के लिए लिया गया है। भोला सिंह ने यह भी बताया कि मैंने बबलू सोनी देवरी निवासी को पैसा दिया हैं। अब सच क्या है ये पुलिस और आरोपी जानें जैसे ही उक्त ऑडियो मीडिया के हाथ लगा तो मीडिया ने अपनी टीम के साथ संबंधित पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच कर जानकारी लेने की कोशिश की और वायरल ऑडियो की जांच करने की बात कही तो इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन मीडिया ने निष्पक्ष रूप से खबर प्रकाशित कर रही क्योंकि पुलिस द्वारा पैसे का लेनदेन कर क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देने का कार्य उचित नहीं है साथ ही किसी बेगुनाह को सजा देना भी गलत है अब देखना है कि यह पूरा मामला आगें कौन सा मोड़ लेता है। क्या इन अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पुलिस कर्मियों पर पुलिस अधीक्षक महोदय संज्ञान लेंगे। क्या रिश्वत खोर पुलिस के सहयोगी प्राईवेट चालक पर कार्यवाही होगी। अनूपपुर जिलें की आमजनता ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से इस मामलें में निष्पक्ष जाँच की मांग की है संदेही तीन पुलिस कर्मियों सहित आरोपी की पत्नी दूसरा आरोपी एवं मुखबिर भोला सिंह लेन देन करनें वालें दलालों एवं उक्त मामलें के साक्षियों को बुलाकर उक्त मामलें की निष्पक्ष जाचं कराएं जिससेे जिले की आमजनता का विश्वास अनूपपुर पुलिस पर बना रहें।