कोतमा में सरकारी पैसे का इस तरह का दुरुपयोग न कभी सुना गया ना कहीं देखा गया                                                      
जिम्मेदार अधिकारियों से वसूला जाए पैसा की जाएगी कार्यवाही
कोतमा। कोतमा नगर पालिका के कई मनमानी पूर्ण कार्य तो जनता में चर्चा का विषय बन ही हुए हैं लेकिन ताजा मामला जो इस समय सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है वह यह है कि ठीक ट्रांसफार्मर के नीचे जहां से कोई एक आदमी खड़े होकर भी नहीं जा सकता वहां पर सड़क बना दी गई यह मामला कोतमा नगर पालिका के वार्ड 05 काहे इसके बारे में कहा जा रहा है कि यहां की पूर्व नगर पालिका सरकार ने जाते-जाते कोर्स में बचे पैसे को गोलमाल करने या यह कहा जाए की बचे हुए पैसे की खुली लूट के लिएकोतमा की जनता के साथ यह एक भद्दा मजाक था नगर पालिका सीएमओ और इंजीनियर के द्वाराशिवसागर धाम मन्दिर जानें का यह रास्ता, ट्रांसफॉर्मर के नीचे से बनाया गया। कितना घमंड रहा होगा की हम मनमानी करेंगे और जनता चुप रहेगी, किसी के जीवन मरण से कोई लेना-देना नहीं हमारी राजनीति चमकती रहे बस यह ट्रांसफार्मर नहीं हटेगा इस बात की लगातार जिद बनाए बैठे था। समाचार पत्रों के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से वार्ड पांच की जनता चीखती रही चिल्लाती रही, हमारे बच्चे यहां से निकलते हैं, कभी करेंट न लग जाए लेकिन कोतमा सीएमओ की मनमानी के आगे किसी की न चली वैसे देखा जाए तो इस सड़क के निर्माण को लेकर जनता में निर्माण के समय भी भारी विरोध था जब अफसर शाही पर लूट तंत्र हावी हो तो जनता की मांग या जनता की आवाज इन अधिकारियों के कानों में सुनाई नहीं पड़ती है स नगरी सरकार बदली लेकिन अधिकारी वही रहे अब जब इस क्षेत्र के विधायक पद पर भी बदलाव हो गया और यहां से भारतीय जनता पार्टी के दिलीप जायसवाल विधायक बनकर भोपाल पहुंच चुके हैं तो इस क्षेत्र की जनता को एक बार फिर से इस बात की आस जगी है कि कोतमा नगर पालिका में भ्रष्टाचार के खेल को बंद करने के साथ-साथ वर्तमान नगरी सरकार और पूर्व नगरी सरकार के सभी कार्यों की निष्पक्षता के साथ उच्च स्तरीय जांच कराई जाए जिससे यह स्पष्ट हो जाए की सरकारी पैसे की कितनी लूट की गई हैस फिलहाल वार्ड नंबर 5 से शिवसागर धाम तक बनाई गई यह सड़क जिसमें सरकार को  लाखों रुपए का चूना लग चुका है इस क्षेत्र की जनता के लिए उपयोग विहीन है यही नहीं इस सड़क से ट्रांसफर पर के नीचे से झुक कर जाना और वहां लटकते हुए तार उनके लिए जान माल के लिए भी खतरा बने हुए हैं ऐसे में अब इस क्षेत्र की जनता जिले के आल्हा अधिकारियों का ध्यान इस सड़क की तरफ दिलाकर अधिकारियों से सड़क निर्माण में की गई लापरवाही भ्रष्टाचार और मनमानी की निष्पक्ष जांच की मांग की है।