कोतमा : निगवानी में शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी ? @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

कोतमा : निगवानी में शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी ?
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
कोतमा / अनूपपुर जिले में सोशल मीडिया में खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है बताया जाता है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित निगरानी के खाद्यान्न वितरित केंद्र निगवानी में सुरेंद्र नामक सेल्समेन द्वारा देर रात नियम एवं कानून को ताक में रखकर चोरी छुपे खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है, खाद्यान्न वितरण के समय ना तो हितग्राही की जानकारी रजिस्टर में भरा गया, और नाही कोई फिंगर मशीन द्वारा हितग्राही के फिंगर से खाद्यान्न का वितरण भी नहीं किया गया फिर भी रात को ताला खोलकर बिना किसी पात्रता पर्ची के एक बोरी से ज्यादा खाद्यान्न चोरी छुपे दे दिया गया। देर रात नियम कानून की दाजिया उड़ते हुए खाद्यान्न का वितरण करना खाद्य विभाग की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए खाद्यान्न की कालाबाजारी की ओर इशारा कर रहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार प्रथमदृष्टिया देखा जाए तो सेल्समेन द्वारा कालाबाजारी को बढ़ावा देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित निगरानी में पदस्थ सेल्समैन सुरेंद्र द्वारा देर रात निगवानी शासकीय खाद्यान्न वितरित केंद्र (निगवानी शासकीय उचित मूल्य की दुकान) का ताला खोलकर खाद्यान्न प्रशासन की नजरों से छुपाते हुए कालाबाजारी करते हुए देखा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र अक्सर उचित मूल की दुकान से गायब रहते हैं, रजिस्टर में हाजिरी भरकर अक्सर पंचायत के आसपास हो रहे कार्यों में पाए जाते हैं। पंचायत में परिवार और रिश्तेदारों के नाम से ठेकेदारी का कार्य करते हुए शासकीय कर्मचारी होने के बाद भी अपने कार्य को छोड़कर ठेकेदारी में अपना समय व्यतीत करते हैं। देर रात शासकीय उचित मूल्य की दुकान में बिना किसी फॉर्मेलिटी के खाद्यान्न को दे देना कालाबाजारी को इशारा करता है जिस पर खाद विभाग को कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।