कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला का लूटकांड शुरू ? पुलिस अधीक्षक की अरमानों पर फेर रहे पानी - विजय उरमलिया की कलम से

कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला का लूटकांड शुरू पुलिस अधीक्षक की अरमानों पर फेर रहे पानी - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - हाल ही में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान साहब ने पुलिस विभाग में बड़ी उम्मीदों के साथ सर्जरी की थी पर कई थानों में तो ऐसे थाना प्रभारी भेजे गये जो अपने आप मे काबिले तारीफ है इनमें से एक साहब रत्नाम्बर शुक्ला है जिनका पुलिस विभाग में ट्रैक रिकॉर्ड तो बहुत बढियां है पर अंदर खाने की खबर है कि साहब जहां रहे या तो माफिया शरणागत रहे या फिर साहब और ऐसा ही हाल इन दिनों कोतमा का चंद दिनों में होने लगा है ताजे मामले में आज अकबर खान ने अपने दल बल के साथ चंगेरी के इमली घाट में दबिश दी और खबर थी कि वहां से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन किया जा रहा है जिस पर कोतमा पुलिस ने दो ट्रैक्टर जप्त किये और बाकायदा उन ट्रैक्टरों को कोतमा थाने भी लाया गया अब थाना प्रभारी पर किसका दबाव था या कोई ट्रैक्टर मालिको से लेनदेन हुआ जिसके चलते चंद घंटों में ही ट्रैक्टर रवाना कर दिए गये अब थाना प्रभारी ये बताये की अगर इन ट्रैक्टरों की अवैध कामो में संलिप्तता नही थी तो ट्रैक्टर पकड़ कर क्यों थाने तक लाये गये पुलिस अधीक्षक चाहे तो आज दिन के सीसीटीवी चेक करवा लें दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा अगर इन ट्रैक्टरों से कोई अवैध कार्य नही हो रहा था तो पुलिस को इनको बेवजह क्यों परेशान किया गया और अगर पुलिस ने अवैध कार्य मे संलिप्तता के आधार पर ट्रैक्टर जप्त किये तो फिर किस वजह से छोडे गये पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है,सूत्रों की माने तो इन ट्रैक्टरों को छोड़ने की अनुमति थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने दी अब साहब बताये आखिर वजह क्या थी ट्रैक्टर छोड़ने के पीछे ,अब पुलिस अधीक्षक स्वयं तय कर लें कि गांजा की कार्यवाही मामले में पकड़े गये आरोपियों ने गांजा किससे खरीदा गया था बताने पर मनेन्द्रगढ़ के झगराखाड़ से गांजा बेचने वाले को पुलिस उठा कर लाती तो है पर चंद घंटों में रवानगी हो जाती है ऐसे कई सवाल है जो साहब को शुरुआती दौर में ही कटघरे में खड़े करने लगे है