कोतमा में मुद्दों के आधार पर कांग्रेस को समर्थन, कॉमरेड विजय सिंह बघेल

कोतमा में मुद्दों के आधार पर कांग्रेस को समर्थन, कॉमरेड विजय सिंह बघेल
कोतमा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधान सभा परिषद् कोतमा की एक आवश्यक बैठक दिनांक 7 नवंबर 2023 को विधान सभा सचिव कॉमरेड महमूद के निज निवास अमाडांड में कॉमरेड विजय सिंह बघेल की अध्यक्षता में हुई। उक्त बैठक में इस बात पर विचार गंभीरता से किया गया की इस चुनाव में अपरिहार्य कारणों बस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रत्यासी नहीं होने के वजह से हम किसे समर्थन दें इस विषय पर उपस्थित सभी कॉमरेड साथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये जैसा की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का विधानसभा कोतमा में लगभग 6 हजार वोटर हैं उन्हें इस परिस्थियों में वोट करने का सलाह किसके पक्ष में दिया जाए।बैठक में समस्त कॉमरेड साथियों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी सरकार की विभाजन कारी नीतियों की आलोचना करते हुए महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली तथा नौजवानों को रोजगार नहीं किसानों को सिचाई की सुविधा नहीं, उज्ज्वला और शौचालय योजना एक मजाक बनकर रह गया है प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना हर गाँव में महिलाओं के बीच आपस के तकरार पैदा करती है इन सारे मुद्दों को आधार बनाकर हम भारतीय जनता पार्टी के नीतियों का विरोध करते है और मुद्दों के आधार पर अपनी बैठक में निर्णय लिया गया की हम इस चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करते हैं। बैठक में प्रमुख रूप से संतोष केवट, कॉमरेड महमूद, कॉमरेड निशा मिश्रा कॉमरेड सिन्धी केवट, कॉमरेड आनंद विश्वकर्मा कॉमरेड राजकुमार महरा, कॉमरेड सुरेन्द्र सिंह, कॉमरेड पूरन सिंह, कॉमरेड गोविन्द, कॉमरेड इन्द्रपाल, कॉमरेड चंद्रिका, कॉमरेड तालेश्वर, कॉमरेड मनोज, कॉमरेड सीताराम, कॉमरेड सदन, कॉमरेड किशन यादव, कॉमरेड दशरथ आदि और भी कॉमरेडों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से उक्त निर्णय लिया गया।