कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह का हुआ जोरदार स्वागत @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश सिंह का कोतमा विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया, कोतमा विधानसभा के विधायक सुनील सराफ की अगुवाई में 23 फरवरी गुरुवार को नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश सिंह का जोरदार स्वागत कोतमा विधायक कार्यालय मे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से किया गया , स्वागत समारोह के उपरांत रमेश सिंह ने मंडलम व सेक्टर पदाधिकारियों की परिचत्मक बैठक ली,इस दौरान रमेश सिंह ने कहा कि कांग्रेश सदैव जनता के हित के लिए लड़ती रही है, आप संगठन के लिए काम करें, और जनता के बीच जाकर दुख दर्द को बाटे, भारत जोड़ो यात्रा के बाद पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ अभियान चल रहा है, स्थानीय लोगों से हाथ मिलाकर देश में बढ़ती समस्याओं बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, निजीकरण आदि के संबंध में बताये । अभियान लगभग दो महीने चलेगा जिसमें कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए इन मुद्दों से अवगत करवाएंगे।
संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन
नगर पालिका परिषद के द्वारा 23 फ़रवरी गुरुवार को संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन कराया गया जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, विधायक सुनील सराफ, नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा, व अंगा सराफ आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता व कोतमा नगर की जनता उपस्थित रही