कोतमा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों व अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र का कलेक्टर ने लिया जायजा

कोतमा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों व अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र का कलेक्टर ने लिया जायजा
अनूपपुरI जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों तथा अंतर्राज्यीय सीमा के परिवहन चेकपोस्ट का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं एसडीएम अजीत तिर्की मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र के भेड़वाटोला एवं बगडुमरा क्षेत्र का मौका मुआयना करते हुए चेकपोस्ट के संबंध में निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने नगरीय निकाय कोतमा से लगे लहसुई के 3 संवेदनषील मतदान केन्द्रों मतदान केन्द्र क्रमांक 113, 114, 115 का भ्रमण कर जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने मतदाताओं तथा कानून व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय बीएलओ से निर्वाचन संबंधी तैयारियों के साथ ही मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों के बीएलओ को कार्यों के संबंध में ब्रीफ भी किया। उन्होंने लहसुई क्षेत्र के दिव्यांग और उम्रदराज मतदाताओं से भ्रमण के दौरान भेंट कर उनसे वोटर कार्ड में नाम होने आदि की चर्चा करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा के संबंध में अवगत कराते हुए उन्हें सुगम मतदान से संबंधित जानकारी दी।
अमरकंटक क्षेत्र के कबीर चबूतरा, जालेश्वरधाम, बिजौरी और धरमपानी बार्डर क्षेत्र का कलेक्टर ने किया मुआयना आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के उपरांत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमरकंटक से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती परिवहन चेकपोस्ट कबीर चबूतरा, जालेष्वर धाम सहित बिजौरी, धरमपानी का अवलोकन कर निर्वाचन तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए सीमा क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय को निर्देशित किया।