सुनील सराफ जीत गये G20 की हार,कोतमा विधान सभा से सुनील सराफ तय 
अनूपपुर - कहते हो जब किस्मत में ही राजयोग लिखा हो तो कोई लाख कोशिश कर ले फिर भी जीत सुनिश्चित होती है और ऐसा ही हाल कोतमा विधानसभा 86 का है जहां कांग्रेस में लंबी खींचतान और जद्दोजहद के बाद आखिरकार सुनील सराफ पर कांग्रेस ने अपनी मुहर लगा दी है ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि G20 पूरी तरह फेल साबित हुआ और सुनील सराफ लाख कोशिशों के बाद 21 साबित हुए और अब उनका सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी दिलीप जायसवाल से होगा,पिछले कई महीने से अटकलों का बाजार गर्म था कभी नागेन्द्रनाथ सिंह  तो कभी मनोज अग्रवाल,तो कभी रिंकू रामजी मिश्रा के नामो की चर्चा जोरों पर थी पर हर किसी को मात देते हुए सुनील सराफ ने अपनी जगह कोतमा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में तय कर ली है,कांग्रेस हाईकमान में मौजूद हमारे सूत्रों की माने तो घोषणा महज औपचारिकता है कोतमा से सुनील सराफ ही चुनाव लड़ने जा रहे है,और सुनील सराफ के मैदान में आने से कोतमा विधानसभा में मुकाबला और रोचक हो गया है आप को बता दें कि दिलीप जायसवाल को 2018 में हरा कर सुनील सराफ विधानसभा पहुंचे थे और एक बार फिर दोनों आमने सामने है देखना होगा किसके सर विधायकी का ताज आता है बहरहाल जो भी हो ये तो मतगणना में ही साफ होगा पर चुनाव दिलचस्प जरूर बन गया है ,वही सुनील सराफ का लगातार विरोध करने वाली G20 का क्या होगा ये भी देखना दिलचस्प होगा सूत्रों की माने तो कई नेता G20 के पार्टी से नाता तोड़ कर पाला बदल सकते है तो कई चुपचाप बैठने की तय कर चुके है