कोतमा साइबर ठगों के द्वारा आए दिन क्षेत्र में व्यापारियों एवं आम नागरिकों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया 
कोतमा। नगर के अनेक व्यापारी एवं नेता जालसाजों के शिकार हो चुके है। आर्मी में नौकरी, गिफ्ट आने सहित, रिचार्ज करने का झांसा में देकर नगर के लोगों से ठगी की गई है। सोमवार को ऐसे ही एक बड़ी ठगी का शिकार हो रहे बिजुरी टेंट व्यापारी मो इमरान को कोतमा थाना प्रभारी सुदेश सिंह ने अपनी सक्रियता एवं सूझबूझ से बचाया। आर्मी चीफ बनकर फसाया जाल में बिजरी वार्ड 11 निवासी इमरान खान जो की टेंट कारोबारी है जिसके फोन में सोमवार जालसाजों के द्वारा आर्मी ऑफिसर बनाकर कोतमा में टेंट लगाने के नाम से उसको झांसे में रखकर 50 हजार में सौदा तय किया उसके खाते में कुछ रुपए डालकर अपने जाल में फसाया और इसके बाद उसके दस्तावेज स्कैनर, यूपीआई सहित अन्य गोपनीय जानकारी साझा करते हुए उसे पूरे टेंट सामग्री के साथ कोतमा बुलाया गया। कोतमा आने के दौरान दिन भर में अलग-अलग नंबरों से आर्मी ऑफिसर व आर्मी के सदस्य बनकर बातचीत होती रही। शाम को कोतमा आकर इमरान को कुछ शक होने पर थाना प्रभारी सुंदेश सिंह के समक्ष पूरी घटना बताई जिसके बाद थाना प्रभारी ने तत्काल उनके खातों को कस्टमर केयर में बात करा रोक लगवाया एवं साथ ही उस नंबर में बात कर जमकर फटकार लगवाई। नंबर हुआ बंद व्यापारी बचा ठगी से थाना प्रभारी के द्वारा फर्जी आर्मी अफसर के नंबर पर फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई एवं तत्काल ही साइबर से उनकी छानबीन करने की बात कह कर उनको स्थानीय पुलिस में पकड़वाने के कहते ही ठगबाज के होश उड़ गए एवं तत्काल ही नंबर को बंद कर दिया। बिजली के टेंट व्यापारी दिनभर से जो साइबर ठगों के संपर्क में रहा उसको अपने साथ ठगी से बचने का एहसास हुआ जिसके बाद उसके द्वारा थाना प्रभारी को साधुवाद दिया। साइबर ठगो के द्वारा नित्य नए तरीके अपना कर लोगों के साथ ठगी की जा रही है अतः समस्त नागरिक जागरुक एवं सतर्क रहे किसी भी प्रकार के अपने गोपनीय दस्तावेज एवं पासवर्ड को किसी से साझा न करे। इस प्रकार के फोन आने पर तत्काल थाने ने शिकायत दर्ज कराए।
सुंदेश सिंह
थाना प्रभारी कोतमा