ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के तानाशाही पर लगा ब्रेक, बाउंड्री वाल पर लगी रोक
कोतमा। खबर का हुआ असर विद्यालय की बाउंड्री वाल पर आगामी आदेश तक रोक लग गयी हैं। सरपंच व सचिव की तानाशाही चलाने में अभी ब्रेक लग गया हैं। अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जन सुनवाई मे ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत में विद्यालय परिसर के लिए बनाई जा रही बाउंड्री वाल को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई, वहीं ग्राम वासियों के द्वारा गुणवत्ता विहीन एवं सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर लगातार मौखिक व लिखित शिकायत की गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारे क्षेत्रीय संवाददाता विनोद पांडे ने प्रमुखता से भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था। गौरतलब है कि ग्राम वासियों एवं क्षेत्रीय संवाददाता की मेहनत रंग लाई, और कलेक्टर जनसुनवाई में कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आदेशित किया गया कि मामला का निराकरण तक काम रोका जाए। राजस्व निरीक्षक व पटवारी मौका स्थल निरीक्षण करने के बाद काम रोकने की बात कर अग्रिम आदेश तक यथास्थिति बरकरार रखने को कहा। अब देखने वाली बात होगी कि विद्यालय की भूमि पर जो ग्रामीणों ने अवैध कब्जे का आरोप लगाया हैं वो खाली हो पाता हैं या नही सीमांकन के बाद दूध का ढूध और पानी का पानी हो जाएगा।