नगर परिषद डोला में पवन साहू ने संभाला कार्यभार
कोतमा। मध्यप्रदेष शासन द्वारा नगर परिषद व नगर पालिका अधिकारियो के किये गये स्थानांतरण में अनूपपुर जिले की नगर परिषद डोला में पदस्थ किये गये मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन साहू ने 3 जुलाई को कार्यभार संभालते हुये परिषद के समस्त कर्मचारियो से परिचय प्राप्त किया। गौरतलब है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन साहू इसके पहले अनूपपुर जिले की नगर परिषद अमरकंटक में पदस्थ रहे हैं और अपने कर्तव्य के प्रति उनकी लगन के नाते वह एक कार्य कुषल अधिकारी के रूप में प्रषासनिक महकमें में जाने जाते रहे हैं। अनौपचारिक वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र की जनता को मध्यप्रदेष शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी साथ ही डोला नगर परिषदक का संपूर्ण क्षेत्र साफ स्वच्छ रहे इस पर भी विषेष ध्यान दिया जायेगा। आम नागरिको को नगर परिषद से किसी प्रकार की कोई परेषानी न हो इसका वह स्वयं ख्याल रखेंगे। पहले दिन उन्होंने नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियो से भी वार्ता की और डोला नगर को आदर्ष नगर परिषद बनाने हेतु मिलकर कार्य करने का सभी से आग्रह किया।