आमाडाड बरतराई खदान के उपक्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किए गए उलंघन’
महाप्रबंधक के पास की गई शिकायत हो कार्यवाही श्रीकांत शुक्ला
 कोतमा हिन्द कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र हरजीत सिंह मदान को पत्र लिखकर बताया कि महोदय निवेदन है की अजीत सिंह
डाटा एंट्री ऑपरेटर विगत कई वर्षों से
बिलिंग छुड्डी सिक लिव मेडिकल एवम टेंडरिंग का कार्य बरतराई खदान में सेंसटिव पद पर कार्य कर रहे थे किंतु भ्रष्टचार की काफी सिकायते उनके खिलाफ की गई थी जिसके कारण उनको संसटिव पद से स्थानांतरण कर देवल चेंज कर दिया गया वह इंटक कांग्रेस का पदाधिकारी भी पूर्व में था। चुकी अजीत सिंह का स्थानांतरण दिनांक 06/10/23 को हुआ था और आचार संहिता दिनांक 10/10/23 को लगा था किंतु किसी कांग्रेस के चुटपुजिये नेता द्वारा उपक्षेत्रीय प्रबंधक के ऊपर दबाव बनाकर 11/10/23 को स्थानांतरण अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया जिससे श्रमिको में काफी आक्रोश व्याप्त है चुकी यह स्थानांतरण कांग्रेस के किसी पुजिए नेता के दबाव में आचार संहिता लागू होने के बाद उपबंध द्वारा रोका गया है जो जिला निर्वाचन आयोग के नियमों एवं निर्देशों का उलंघन है। अतः आपसे निवेदन है की जिला निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करवाए और तत्काल दिनांक 06/10/23 को जो स्थानांतरण पत्र अजीत सिंह का जारी हुआ था उसका अनुपालन सुनिश्चित अविलंब कराया जाय अन्यथा हिद कोमला मजदूर सभा इसकी शिकायत (जिला निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के साथ भारत निर्वाचन आयोग को करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।