पार्षद पति व कालरी कर्मचारी एवं इलेक्ट्रिशियन निकले चोर
पकड़े जाने पर एसआईएसएफ जवान से की हाथापाई
कोतमा। जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत मीरा खदान जो कॉपर वायर  चोरी की घटना के लिए बहुचर्चित बना हुआ है। खदान के भीतर बिजली उपयोग के लिए मोटे कॉपर वायर का इस्तेमाल किया जाता है। उसी कॉपर वायर से खदान के भीतर चलने वाली मशीनरी और मोटर चलाने में उपयोग में लाई जाती है जिसकी करोड़ों में कीमत होती है। किंतु खदान में काम करने वाले कर्मचारी व्यक्तिगत स्वार्थ एवं लालच के चलते करोड़ों की कीमत वाली तार को जान बूझकर  काट पीट कर किनारे रख देते हैं और खदान के भीतर ही उसका कवर निकालकर 10 से 15 किलो बजन प्रतिदिन निकालकर अपने झोली में डाल कर ले जाते हैं कालरी कर्मचारी के जिम्मेदार पद पर होने के कारण सामान्य रूप से उनके समान की जांच कोई भी नहीं करता जिसका फायदा उठाकर लगातार ऐसे कालरी कर्मचारी खदान की करोड़ों की संपत्ति टुकड़ों में काट काट कर अपना जेब भरते रहे किंतु एसआईएसएफ के जिम्मेदार सुरक्षाकर्मी द्वारा इस व्यक्ति पर कड़ी निगाह कई दिनों से रख रहा था और 1 दिन हिम्मत जुटाकर उस कर्मचारी का झोला चेक किया जिसमें लगभग 10 से 15 किलो कॉपर वायर मिला जिसकी सूचना तत्काल अपने उच्च अधिकारी को दिए और साथ में खान प्रबंधक को दी गई। अपने झोले में कॉपर वायर रंगे हाथ पकड़े जाने पर कर्मचारी द्वारा अपने रिश्तेदारों और सहकर्मियों को बुलाकर एस आई एस एफ के जवान से हाथापाई घर वहां से तार फेंक कर चले गए। इस घटना की पूरी जानकारी 28 मार्च 2023 को थाना  कोतमा में सुरक्षा प्रभारी सिया शरण पटेल द्वारा लिखित रूप से दी गई जिसमें उन्होंने लिखित रूप से कमलेश और अमृत लाल पटेल द्वारा लगभग 15 मीटर केबल चुरा कर ले जाने की घटना का उल्लेख किया गयाऔर .िप.त. करने की मांग की गई किंतु दूसरे पक्ष द्वारा भी राजनैतिक दबाव के साथ सुरक्षाकर्मी के ऊपर भी .िप.त. करने का दबाव बनाया गया की तुम बहरी हो .िप.त. के चक्कर में पड़ोगे तो पेसी आते आते तुम्हारी जिंदगी खराब हो जाएगी इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके कारण थाना प्रभारी द्वारा आपसी सुलह की सलाह दी गई। अब देखना यह है कि इस चोरी की घटना में कालरी प्रबंधन द्वारा क्या कार्यवाही करती है क्योंकि चोरी जैसी घटनाओं पर कंपनी एक्ट के तहत तुरंत प्रभाव से सस्पेंशन और तत्काल जांच कर डिसमिस करने तक का प्रावधान है। अब देखना यह है कि प्रबंधन कंपनी का चोरी कर नुकसान पहुंचाने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करती है या राजनैतिक दबाव में आकर प्रकरण को ठंडे बस्ते में डालती है।
इनका कहना है
हमारे जवान द्वारा कालरी कर्मचारी को तांबा ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा किंतु कालरी कर्मचारी का मामला था तो कुछ कर्मचारी के रिश्तेदार और अन्य लोग हमारे कर्मचारी के साथ में मारपीट की घटना भी की जिसकी हमने थाना कोतवाली लिखित शिकायत दी है अब मामला थाना प्रभारी कोतमा के पास है। साथ ही हमारे जवान द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक गोविंदा कॉलरी को भी चोरी की घटना के संदर्भ में लिखित शिकायत की जा चुकी है अब इसमें कालरी प्रबंधक अपने कर्मचारी पर क्या कार्यवाही करती है वह उनका मामला है।
शैलेंद्र सिंह मार्को, निरीक्षक 
एसआईएसएफ कैंप जमुना/कोतमा क्षेत्र
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
खान प्रबंधक (मीरा इंक्लाइन) ने बताया कि मुझे जानकारी मिली की कमलेश नामक एक कर्मचारी जो कॉपर वायर चुराकर ले जा रहा था उसे एसआईएसएफ के गार्ड ने पकड़ लिया है गार्ड की लिखित शिकायत पर हमने कमलेश को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इंक्वायरी के बाद ही तथ्य सामने आएंगे।
शैलेश कुमार बोहरे 
खान प्रबंधक (मीरा इंकलाइन)