नाबालिग बच्चे से पिता और सौतेली माँ ने की मारपीट
अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत अनूपपुर सामतपुर के निवासी वासुदेव डे ने जबलपुर से त्योहार मनाने आए अपने सगे बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका बेटा अपनी मां के पास जबलपुर में रहता है और हफ्ते भर पहले अपने पिता के पास अनूपपुर आया था, किसी बात पर बच्चे के पिता ने अपनी दूसरी पत्नी और बच्चे के सौतेली मां के साथ मिलकर मार पीट की। इस घटना की शिकायत बच्चे द्वारा चाइल्ड लाइन में की गई तथा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई। पीड़ित नाबालिक बालक जब जान बचाकर कोतवाली पहुंचा और अपनी आप बीती घटना पुलिस वालों को बताई। पहले तो थाने द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में हीला हवाली की गई लेकिन बाद में बड़ी मुश्किल से एफ आई आर दर्ज की गई। ज्ञात हो कि बच्चे की अस्थाई निवास एवं सुरक्षा के मद्देनजर जरूरतमंद बच्चों की देखरेख और संरक्षण के लिए गठित बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुमार ध्रुव के सहयोग से बच्चे को अर्धरात्रि में ममता बाल गृह में प्रवेशित करवाया गया। बाल कल्याण समिति और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से पीड़ित बालक की मदद की गई। पीड़ित बालक को काउंसलिंग और विधिक सहायता उपलब्ध करा कर संपूर्ण कार्यवाही करने के पश्चात बालक की मां को पीड़ित नाबालिक बालक को सुपुर्द किया गया है । ऐसे संवेदनशील मामलों में भी अनूपपुर पुलिस का मूकदर्शक बने रहना और प्रकरण दर्ज करने में गंभीर न होना की इस्थिति में समाज में बालहित की अनदेखी को सहज ही समझा जा सकता है।