छुलकारी गांव में कुएं में गिरे बछड़ा निकालने कुंआ में उतरे वृद्ध की डूबने से मौत,पुलिस पहुंची घटना स्थल-  रिपोर्ट@ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर I कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत छुलकारी गांव में बुधवार की दोपहर घर का एक बछड़ा के जगतविहीन कुआं में गिरने पर निकलने के लिए उतरे 62 वर्षीय वृद्ध की कुएं के अंदर पानी में डूबने से मौत हो गई वही ग्रामीणों की मदद से बछड़ा को कुआं से बाहर निकाल कर घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस अनूपपुर को दिए जाने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वृद्ध के शव को कुएं के अंदर पानी से निकलकर जांच प्रारंभ की है।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित छुलकारी गांव निवासी 62 वर्षीय छोटेलाल केवट पिता संपत केवट जिसके घर के पीछे स्थित जगतविहीन कुआं में बुधवार की दोपहर घर का ही एक बछड़ा कुआं में गिर गया जिसकी जानकारी मिलने पर छोटेलाल आसपास के लोगों को सूचना देकर मदद करने की बात कही इस बीच कुछ लोग पहुंच पाते तब तक  छोटेलाल स्वयं रस्सी के सहारे कुआं के अंदर उतरकर बछड़े को रस्सी से बंधा जिसके बाद वह स्वयं कुएं के अंदर दो पोरसा पानी में गिर कर डूब गया अडोस-पड़ोस के लोग जब तक स्थल पर पहुंचते तब देखा कि बछड़ा तो रस्सी से बंधा है लेकिन छोटेलाल दिखाई नहीं दे रहा है इस बीच ग्रामीणों ने रस्सी से बंधे बछड़े को बाहर निकाल कर वृद्ध की तलाश करते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर को घटना की जानकारी दी जिस पर कोतवाली थाना अनूपपुर के प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से खोजबीन कराए जाने पर छोटेलाल का मृत स्थिति में कुएं के अंदर पानी में मिला जिसे बाहर निकाल कर पंचनामा एवं गवाहों के बयान लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से मृतक के शव को जिला चिकित्सालय के फ्रीजर में सुरक्षित रखे जाने हेतु देर शाम भेज कर जांच प्रारंभ की गई है।