कोलमी गांव में युवती ने अज्ञात कारण से घर में लगाई फांसी,जांच में जुटी पुलिस - @ रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

कोलमी गांव में युवती ने अज्ञात कारण से घर में लगाई फांसी,जांच में जुटी पुलिस - @ रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर I कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कोलमी गांव में 22 वर्षीय युवती ने विगत रात घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की,समाचार लिखे जाने तक युवती के फांसी लगाने का कारण प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 18 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोलमी में गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि कोलमी गांव के निवासी अजय उपाध्याय की 22 वर्षीय पुत्री कु,ज्योति उपाध्याय जो गुरुवार की देर रात तक परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने बाद खाना-पीना खा कर अपनी मां एवं बहन के साथ कमरे में सोई रही है परिजनों के सुबह उठ कर देखने पर ज्योति के ना दिखने पर आस-पास तलाशते हुए घर के तीसरे नंबर के कमरे में देखा कि ज्योति बडेरी से गले में साड़ी को गर्दन में बांधकर फांसी लगी स्थिति में मृत लटकी हुई है जिसकी सूचना कोतवाली थाना अनूपपुर को दिए जाने पर उप निरीक्षक मंगला दुबे पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण करते हुए मृतिका के शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान लेकर शव के पी,एम,हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की,इस दौरान प्रारंभिक जांच में मृतिका ज्योति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।