धनगवां में अधेड़ की फांसी लगी स्थिति में मिली लाश,ग्रामीण लगा रहे तरह-तरह के आरोप,मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक- रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत धनगवां गांव में 43 वर्षीय अधेड की उसकी ही बाड़ी में अमरूद के पेड़ में रस्सी से फांसी लगी हुई स्थिति में पुलिस ने शव बरामद किया इस दौरान परिजन एवं ग्रामीण उसकी अधेड़ की मृत्यु पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे हैं घटना की जानकारी पर कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए मृतक के शव को अस्पताल से शव वाहन नही मिलने पर निजी वाहन की व्यवस्था कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर डॉक्टरों की टीम से शव परीक्षण की कार्यवाही करायी गयी हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 25 कि,मी,दूर स्थित धनगवां के निवासी 43 वर्षीय बृजेश पटेल पिता स्व,रामनाथ पटेल जो कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरणपोषण करते चले आ रहे हैं का शव मंगलवार की सुबह उनके ही बाड़ी में अमरूद के पेड़ में मवेशियों को बांधने वाले लाइलोन की रस्सी से लटका हुआ मृतक की पत्नी ने मंगलवार की सुबह देखा इसके बाद उसने अपने जेठ राजेश पटेल को जानकारी दी जिस पर जेठ के देखने बाद उसके द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दिए जाने पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस दल के साथ मौके में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों,ग्रामीणो एवं मृतक के नजदीक रहने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की इस दौरान ग्रामीण एवं परिजनों ने बृजेश की मौत आत्महत्या से ना होना मानते हुए निष्पक्ष रूप से जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की,मृतक के शव को जिला चिकित्सालय के शव वाहन के निरंतर प्रयास के बाद भी नहीं मिलने पर निजी वाहन पिकप से घंटो तक तलाश करने बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम से मृतक के शव का परीक्षण करा कर जांच की जा रही है,प्रारंभिक तौर पर मृतक की फांसी लगी स्थिति में शव मिलने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है मृतक शराब पीने का आदि रहा है जो सोमवार की दोपहर से अत्यधिक शराब पिया रहा है।