होली के पूर्व दिवस पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई

होली के पूर्व दिवस पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी।
दिनांक 13.03.25 को टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक मुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक शेख रमीद, महेन्द्र राठौर, शिवशंकर प्रजापति, गुपाल सिहं, राजेश कंवर, भानुप्रताप मिहं, वृजभान सिहं रीतेश सिहं, संदीप प्रकाश साहू की पुलिस टीम द्वारा *अलग अलग जगहो पर रेड कार्यवाही कर कुल 14 आरोपीगणो से अवैध शराब जप्त* कर आरोपिया गुड़िया कोल पति राजकुमार कोल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पसला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 101/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, जवाहर लाल कोल पिता बुधराम कोल उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बरबसपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 102/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, अनिल चौधरी पिता स्व. ललुआ चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड न. 02 पटौराटोला अनूपपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 103/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, मंतोष कुमार रौतेल पिता भारत रौतेल उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 104/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट, सोहन कोल पिता नानदाऊ कोल उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 105/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, बुल्ली कोल पिता जगदीश कोल उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड न. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 106/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, कमल सिंह गोड़ पिता छोटेलाल सिहं गोड़ उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोड़ा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 107/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट, गीता यादव पति राम अशीव यादव उम्र 50 वर्ष निवासी टिकरीटोना कांसा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 108/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, चन्द्रभान सिहं पिता लब्भू सिहं उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पंगना के विरुद्ध अपराध क्रमांक 109/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट, शंकर नायक पिता थी रामजी नायक उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम मकरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 110/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, उमेश उर्फ रविकान्त महरा पिता मायाराम महरा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सकरा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 111/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट, विजय कुमार साकेत पिता मन्तोष साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी सकरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, भूरेलाल बैगा पिता भूखन बैगा उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम भगतबांध के विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट, श्यामसुन्दर बैगा पिता गिरधारीला बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी भगतबांध के विरुद्ध अपराध क्रमांक 114/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।