कोतवाली पुलिस की भूमिका संदिग्ध कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक की कॉल डिटेल खोल सकती है माफियाओं का राज रामपुर खाड़ा से रोजाना ट्रेलर के माध्यम कोयले की चोरी,

कोतवाली पुलिस की भूमिका संदिग्ध कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक की कॉल डिटेल खोल सकती है माफियाओं का राज
रामपुर खाड़ा से रोजाना ट्रेलर के माध्यम कोयले की चोरी,
इंट्रो-अनूपपुर जिले के रामपुर खाड़ा खुनी खदान से रोजाना 3 से 4 ट्रेलर वाहन कोयले की चोरी कोल माफिया विजय यादव नामक व्यक्ति के द्वारा कोतवाली थाना के संरक्षण से कोयला चोरी को अंजाम रोजाना देते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचने का काम करता आ रहा है। बताया जाता है कि जिले के एक ही थाना नहीं जिले के जैतहरी वेंकटनगर पुलिस भी माफिया को संरक्षण दे रही है। बताया गया कि वर्षों से कोयले का खेल यहां पर जारी है। जिसमें पुलिस भी पूरी तरह से सहयोग करते नजर आ रही है इससे पूर्व भी अवैध कोयले के परिवहन करते ट्रेलर वाहन को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कार्रवाई की थी लेकिन अब माफियाओं ने पुलिस से ही सेटिंग कर ली तो उनके अवैध कार्यों पर पुलिस नजर नहीं डाल रही !
अनूपपुर- जब पुलिस और माफिया का साथ मिल जाए तो फिर अवैध कार्य होने लाजमी है। कुछ ऐसे ही कहानी अनूपपुर जिले में सुनने को मिल रहा, यहां पर थाना क्षेत्र कोतवाली, जैतहरी, वेंकट नगर पुलिस की मिली भगत से रोजाना ट्रेलर वाहन के माध्यम से रामपुर खाड़ा से कोयला लोड कर विजय यादव नामक कोल माफिया के द्वारा छत्तीसगढ़ कोयला पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर पुलिस अपनी नजर हटा लेती है। बताया गया कि पुलिस अपने नजर हटाने के लिए नजराना भी अपने हिसाब से लेती है कई बार कोयला चोरी होने के मामले जिले के लोगों के सामने आ चुके हैं। जिस पर कोतवाली पुलिस अपनी पीठ भी थपथपा चुकी है। लेकिन पिछले कई महीनो से एक भी कार्रवाई न होना और रोजाना ट्रेलर वाहन के माध्यम से कोयला चोरी होना कहीं ना कहीं सवाल तो पैदा करता है! कोतवाली थाने में पदक उप निरीक्षक की कॉल डिटेल खाली जाए तो उस माफिया का नाम और उसे उप निरीक्षक का खंगाली जाए तो उस माफिया, उप निरीक्षक का नाम सामने आ सकता है जो रोजाना कोयले की चोरी को अंजाम दे रहे हैं। बताया गया कि कुछ महत्वपूर्ण लगातार पुलिस के द्वारा कोयला चोरी की कार्रवाई की जाती रही लेकिन अचानक ही कोयले की चोरी में कार्रवाई बंद हो जाना अपने आप में सवाल खड़ा करता है जबकि सूत्र बताते हैं कि रोजाना रामपुर खाड़ा से ट्रेलर वाहन के माध्यम से कोयले की चोरी कर छत्तीसगढ़ पहुंचने का काम किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विजय यादव नामक कोल माफिया के विरुद्ध अमलाई बुढार थाने में भी कोयला चोरी के मामले दर्ज है, जो अब अपनी घुसपैट अनूपपुर जिले में करते हुए यहां भी कोयला चोरी कर अपना नाम रोशन करने में लगा हुआ है। जिसका पूरा संरक्षण स्थानीय पुलिस उपलब्ध कराती नजर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे खेल में एक प्रधान आरक्षक अपनी अहम भूमिका निभाते हुए हर थाने के प्रभारी व उपनिरीक्षक से सेटिंग करने की जिम्मेदारी रख थाना क्षेत्र से कोयला पार करने की जिम्मेदारी की दम भर छत्तीसगढ़ सीमा तक सुरक्षित पहुंचाने की बात पूरी करते हुए माफिया को संरक्षण देने का काम करता है।