कोदो उत्पाद को राष्ट्रीय पहचान देने मार्केटिंग के सघन प्रयास जरूरी- कलेक्टर 
क्रेता - विक्रेता संगोष्ठी से नवीन अवसरों का होगा सृजन- कलेक्टर
अनूपपुर। एक जिला एक उत्पाद के रूप से चयनित कोदो कुटकी के साथ-साथ अन्य मोटे अनाज के उत्पादन एवं विपणन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की पहल पर एक दिवसीय क्रेता-विक्रेता संगोष्ठी का आयोजन जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम कोहका पूर्व मे किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभाकक्ष में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा की उपस्थिति में क्रेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों व सृजन संस्था अंतर्गत अमरकंटक हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा कोदो कुटकी के प्रसंस्करण व कोदो के बिस्किट बनाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त प्रयासों को गति देने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने क्रेताओं से चर्चा करते हुये बाजार में मोटे अनाज(श्री अन्न) की उपलब्धता, प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आपूर्ति, जिले के उत्पादों विशेष रूप से कोदो व कुटकी मांग और आपूर्ति के बारे में गहन चर्चा की गई। कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने क्रेताओं की सलाह व बाजार की मांग अनुसार कार्ययोजना बनाये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि जिले के उत्पादों को उचित मूल्य मिल सके, साथ ही प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान भी प्राप्त हो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में भोपाल,  नागपुर, छत्तीसगढ़, की संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ समीपवर्ती जिले डिंडोरी व शहडोल के प्रतिनिधि व स्थानीय क्रेता उपस्थित रहे। इसके साथ साथ अजीविका मिशन, कृषि विभाग, सृजन संस्था के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।