कोदो प्रसंस्करण व बेकरी इकाई का प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों ने किया अवलोकन

कोदो बिस्किट व कोदो खीर के स्वाद के साथ टीम ने संचालन प्रक्रिया को समझा

अनूपपुर I राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी से यूपीएससी से चयनित 14 प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों का दल अनूपपुर जिले के 7 दिवसीय प्रवास पर है, प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम कोहका पूर्व में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित कोदो प्रसंस्करण इकाई व बेकरी इकाई का अवलोकन किया। इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह व इकाई का संचालन कर रही समूह की दीदियों ने इकाई संचालन से सम्बंधित विभिन्न जानकारियों से प्रशिक्षु अधिकारियों  को अवगत कराया। 
चर्चा के दौरान समूहों द्वारा बनाये जा रहे कोदो के बिस्किट का स्वाद भी प्रशिक्षु अधिकारियों ने लिया व समूह की दीदियों के हाथ की बनी कोदो की स्वादिष्ट खीर को भी चखा। इकाई अवलोकन के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  दीपक पांडेय, तहसीलदार अनूपपुर जीएस शर्मा, सीईओ पुष्पराजगढ़ आर पी त्रिपाठी,जिला प्रबंधक आजीविका मिशन दशरथ झारिया व सहायक ब्लॉक प्रबंधक संदीप शर्मा के साथ साथ जीवनदायिनी संकुल संगठन की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला सिंह परस्ते  व सीएलएफ व समूह की अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।