जय गुरुदेव के भक्त जनों ने गरीब असहाय लोगों को ठंड में बांटे कंबल
कोतमा।  अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कॉलोनी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ठंड के मौसम में जबकि कड़ाके की ठंड पड़ रही है उसे समय जय गुरुदेव का प्रचार करने वालों भक्तजनों में बाबा संत उमाकांत महाराज उज्जैन आश्रम के द्वारा असहाय जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कंबल का वितरण किया गया जिसमें आज दिनांक को विशेष रूप से संतोष गुप्ता के साथ में विनोद कुमार मिश्रा फॉरेस्ट के एल लाल पूरी वन विभाग के साथ कई लोग मौजूद रहे इस दौरान लतार गांव के समीप निवासरत बैगा परिवार जो की नदी के किनारे झोपड़ी बनाकर निवास रथ हैं नदी के किनारा होने के कारण यहां पर ठंडी कड़ाके की पड़ती है ईसी को देखते हुए सभी वैगा परिवारों को गरम कपड़ा कंबल का वितरण किया गया कंबल वितरण के पश्चात बैगा परिवार में खुशी की लहर देखी गई वहीं पर उन्होंने जय गुरुदेव के भक्तजनों का आभार व्यक्त किया।