पुष्पराजगढ़ के शिविरिचन्दास में विस्थापन की करोड़ो की जमीन बिक गई,राजस्व विभाग के जिम्मेदारों ने मूँदी आंखे 
अनूपपुर - एक तरफ अनूपपुर कलेक्टर आशीष वसिष्ट विस्थापन की जमीन विक्रय करने वालों पर लगातार कार्यवाही करते हुए निरस्त कर रहे है वही दूसरी तरफ पुष्पराजगढ़ के शिविरिचन्दास मामले  में स्थानीय राजस्व विभाग सोता रहा और करोड़ों रुपये की जमीन जो विस्थापन की थी औने पौने दामो में बिक गई और इसमें तत्कालीन पटवारी और राजस्व विभाग के बांकी जिम्मेदारों की मिलीभगत से विस्थापन की जमीन बिकती रही और इसको देखने वाले जिम्मेदार गूँगे बहरे बन बिकता देखते रहे,और लगातार इस जमीन के टुकड़े टुकड़े कर जिस व्यक्ति को उपयोग के लिए ये जमीन दी गई थी उस व्यक्ति को राजस्व विभाग के जिम्मेदार सहित खरीददारों ने गुमराह कर जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली,
आज आपको इस जमीन के कुछ जानकारी से अवगत कराते है की सबसे पहले जमीन का क्या हाल था और कुछ वर्षों में क्या हाल हुआ और आज क्या वस्तुस्थिति है सब ,हर खबर में खुलासा करेंगे पहले तो आपको ले चलते है सन, 1954-55 में जहां खसरा नंबर 280 जो जमीन 33 एकड़ 45 डिसमिल थी और इस पूरी जमीन पर पहाड़ बताया गया और ये ग़ैरहक़दार पतालू गोंड के नाम दर्ज थीं और ये जमीन 1974-75 में मध्यप्रदेश शासन दर्ज थी पर इस जमीन पर भू माफ़ियाओं की नजर इस कदर पड़ी की जो जमीन जिसका खसरा नंबर 280/5 यादव परिवार को विस्थापन के तहत दी गई थी उस जमीन को भू माफ़ियाओं ने ऐसे खुर्दबुर्द करना शुरू किया कि इस जमीन को कौड़ियों के दाम खरीद लिया गया और विस्थापन की जमीन जिसको दी गई थी उसके मार्फत कैसे विस्थापन की जमीन बिक गई अपने आप मे राजस्व विभाग की मिलीभगत साबित करता है,और तत्कालीन हल्का पटवारी शिविरिचन्दास साथ ही रजिस्टार सहित बांकी के राजस्व विभाग के जिम्मेदारों ने शासन की जमीन को बिकते देखते रहे , हम अपने अगले एपिसोड में आपको उन सभी खरीदारों के नाम बताएंगे जो विस्थापन की जमीन कौड़ियों के भाव मे खरीद ली मेन रोड में सरकारी जमीन कैसे बिकी कौन कौन इस घोटाले में शामिल है अब कलेक्टर आशीष वशिष्ट के पाले में गेंद है देखना लाजमी होगा कलेक्टर इस पूरे गंभीर मामले में कितनी गंभीरता दिखाते है और आखिर कब इस विस्थापन की जमीन को इन से वापस लेते हुए सरकारी जमीन को मुक्त करवाते है,हम अगले एपिसोड में बेचने वाले यादव परिवार और खरीददारों के नाम का खुलासा करेंगे और तब बड़े बड़े नामो का खुलासा होगा जिन लोगों ने गलत तरीके से विस्थापन की जमीन कौड़ियों के दाम पर खरीद ली

इनका कहना है

आप मुझे दस्तावेज भेज दें मैं जांच करवा लेता हूँ
सुधाकर सिंह एसडीएम पुष्पराजगढ़

आपने मुझे जानकारी दी है सम्बंधित जमीन के दस्तावेज मैं दिखवा लेता हूँ  अगर विस्थापन की जमीन बिकी है तो दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी
गौरीशंकर शर्मा तहसीलदार पुष्पराजगढ़