सेमरा फुल कोना में हुआ अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, मुख्य अतिथि रहें युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान

सेमरा फुल कोना में हुआ अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,
मुख्य अतिथि रहें युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान
कोतमा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरा फुल कोना क्रिकेट ग्राउंड में युवा कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सेमरा फुल कोना के बीच बने ग्राउंड में युवा कांग्रेस के नेताओं द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान उपस्थित रहें। फाइनल मैच खोंगापानी और कोरजा की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जहां खोंगापानी पानी की टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया और कुरजा की टीम उपविजेता का खिताब मिला। विजेता टीम को मुख्यअतिथि युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान द्वारा 5100 रुपये की नगद राशि व विजेता कप प्रदान कर और उप विजेता टीम को भी नगद राशि व उप विजेता कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियो द्वारा जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान से सेमरा फुलकोना के बीच बने ग्राउण्ड में स्टेडियम बनवाये जाने की मांग की गई जिस पर उन्होंने कहा कि मैं पूरा प्रयास करूंगा कि आपके इस ग्राउण्ड में जल्द से जल्द स्टेडियम निर्माण हो सके। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंदराम सिंह, सरपंच फुलकोना स्वरूप सिंह, युवा कांग्रेस नेता जय प्रकाश पाण्डेय, फरसराम चैधरी, नदीम अली अशरफी, समीर पयासी, रियाज अंसारी एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीणजन उपस्थित रहें।