अमरकंटक के क्रियायोग आश्रम में देश विदेश से पहुंचे संत आध्यात्मिक ध्यान साधना में हुए सम्मिलित,माई की बगिया से रामघाट तट तक पर्यावरण स्वच्छता अभियान चला कर जन जन को दिया संदेश,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक के क्रियायोग आश्रम में देश विदेश से पहुंचे संत आध्यात्मिक ध्यान साधना में हुए सम्मिलित,माई की बगिया से रामघाट तट तक पर्यावरण स्वच्छता अभियान चला कर जन जन को दिया संदेश
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में माई की बगिया स्थित हरिहरानंद ध्यान कुटीर क्रिया योग आश्रम में 03/03/2025 से 10/03/2025 तक संन्यासी और ब्रह्मचारिणीयों की पूरे विश्व से 130 में से 91 संन्यासीयों की समूह एकत्रित होकर आध्यात्मिक ध्यान साधना और संत मिलन समारोह आयोजन किया गया ।
विश्व प्रसिद्ध क्रियायोग संस्था क्रियायोग इंटरनेशनल संस्थान अमेरिका , प्रज्ञान मिशन भारत , क्रियायोग जेंड्रम ऑस्ट्रिया यूरोप , क्रियायोग आश्रम ऑस्ट्रेलिया , दक्षिण अमेरिका द्वारा आयोजित क्रियायोग इंटरनेशनल के प्रमुख क्रियायोग विश्वगुरु परमहंस प्रज्ञानानन्द जी महाराज के नेतृत्व में हरिहरानंद ध्यान कुटीर आश्रम माई की बगिया स्थित अमरकण्टक में नौ दिवसीय संत-मिलन और ध्यान साधना शिविर में उपस्थित विभिन्न देशों के आश्रमों के ब्रह्मचारी , ब्रह्मचारिणी , संन्यासी एवं संन्यासियों द्वारा आज दिनांक 08/03/2025 को माई की बगिया आश्रम से प्रारंभ कर रोड के दोनों किनारों में फैले आस पास के कचड़ा को उठाते हुए आगे पैदल मार्च करते हुए स्वामी जी के सानिध्य में पावन उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर क्षेत्र होते हुए नर्मदा नदी किनारे रामघाट स्थल के उत्तर तट के संपूर्ण क्षेत्र में 91 की टोली ने पर्यावरण स्वच्छता अभियान चला कर यह संदेश जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया ।
परमहंस प्रज्ञानानन्द जी महाराज ने अपने दो शब्द आशीर्वचन स्वरूप में बताया कि संपूर्ण भारत स्वच्छ रहे । नद नदी स्वच्छ रहे । शासन प्रशासन और नगर के जनमानस सभी स्वच्छता के कार्य में लगन लगाए । हमारे सभी संन्यासी माई की बगिया से रामघाट नर्मदा तट तक आज पर्यावरण स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए ।
आज परमहंस स्वामी प्रज्ञानानंद स्वामी जी के नेतृत्व में पर्यावरण स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक आज संपन्न हुआ जिसमें अमरकण्टक ध्यान कुटीर प्रमुख स्वामी शुद्धानन्दगिरि जी महाराज , प्रयाग आश्रम से स्वामी परिपूर्णानंद गिरि , सियाटेल आश्रम से स्वामी आत्मविद्यानंद गिरि , टेक्सास आश्रम अमेरिका से स्वामी संपूर्णानंद गिरि , स्वामी सर्वात्मानंद गिरि , ब्राजील आश्रम से स्वामी ईश्वरानंद गिरि , वियेना आश्रम यूरोप से स्वतंत्रतानंद गिरि , पोलैंड से स्वामी प्रभवानंद गिरि , डेनवर आश्रम से स्वामी आध्यात्मानंद गिरि , शिकागो आश्रम से स्वामी सहजानंद गिरि , मायामी फ्लोरिडा यू.एस.ए. से स्वामी पूर्णात्मानंद गिरि , आस्ट्रेलिया आश्रम से ब्रह्मचारिणी श्याममयी , प्रज्ञान मिशन ओड़िशा के उपाध्यक्ष अचलानंद गिरि एवं सचिव स्वामी दिव्यस्वरूपानन्द गिरि , ज्ञानप्रभा मिशन से उपाध्यक्ष ज्ञानस्वरूपानंद गिरि एवं सचिव स्वामी शारदानंद स्वामी , स्वामी अरुपानंद गिरि महाराज , क्रियायोग आश्रम दुर्ग छत्तीसगढ से स्वामी श्रीधरानंद गिरि , ज्ञानप्रभा मिशन से राजस्थान में सेवा दे रहे स्वामी दुर्गेशानंद गिरि सहित अनेक संत ब्रह्मचारिणीयाँ , पत्रकार श्रवण उपाध्याय , टी के दास सहित अनेक लोग सम्मिलित हुए ।
पर्यावरण स्वच्छता अभियान के बाद संतो ने नर्मदा तट रामघाट पर स्नान किया उसके बाद उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर पहुंच सभी ने माथा टेकने के बाद वापस क्रिया योग आश्रम माई की बगिया वापस हुए ।