फुनगा मे क्रेशर में न बाउंड्री वाल और न डस्ट उपचार के प्रबंध खनिज विभाग घोर निद्रा में लीन आम जनमानस परेशान

नगा मे क्रेशर में न बाउंड्री वाल और न डस्ट उपचार के प्रबंध खनिज विभाग घोर निद्रा में लीन आम जनमानस परेशान
जमुना कोतमा फुनगा. उप तहसील फुनगा क्षेत्र में कई स्टोन क्रशर प्लांट संचालित हैं। इन प्लांट में प्रदूषण नियंत्रण विभाग के नियमों की अवहेलना की जा रही है। इनकी मनमानी पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। क्रेशर प्लांट संचालन के लिए सरकार के नियम निर्धारित है लेकिन नियम का पालन नहीं किया
जाता। उप तहसील क्षेत्र के बनगवा, धनगवा, मझगवां ग्राम के बम्हनी मार्ग से लगा क्रेशर प्लांट वहां बसी बस्ती के लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के नियमों को ताक पर रखकर प्लांट चल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस क्रशर प्लांट में न तो बाउंड्रीवाल है और न ही पेड़- पौधे और न ही पानी का छिड़काव हो रहा है।