घरों को नुकसान पहुंचा रहा हाथी कड़ाके के ठंड में खुले आसमान में रहने को मजबूर ग्रामीण

घरों को नुकसान पहुंचा रहा हाथी कड़ाके के ठंड में खुले आसमान में रहने को मजबूर ग्रामीण
अनूपपुर। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अनूपपुर जिले में हाथी घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कड़ाके के ठंड पड़ने के बावजूद लोग अपने घरों से निकाल कर खुले आसमान में रात गुजारने को मजबूर हैं। हाथी कई गांव में घरों में तोड़-फोड़ कर घर में रखा खाने-पीने के सामान खा रहे हैं। खलिहानों में रखी धान की फसल को खा गए। सोमवार शाम को भी एक मकान को नुकसान पहुंचाया। अनूपपुर एवं जैतहरी का वन अमला निरंतर हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है। 10 ग्रामीणों को घरों से निकाल कर बस्ती के पक्के मकान में ठहराया गया है। ग्रामीण हाथी के निरंतर विचरण से रात जागकर बिता रहे हैं। सोमवार सुबह हाथी अनूपपुर-गौरेला मुख्य मार्ग एवं रेलवे लाइनको पार कर तिपान नदी को पार कर डिडवापानी गांव के जंगल पहुंचा। पूरे दिन विश्राम कर शाम को एक्टिव हुआ। कई गांव में घर व खलिहानों में रखे अनाज को खाया। टार्च की रोशनी या आवाज करने पर यह हाथी उत्तेजित होकर ग्रामीणों की ओर हमला करने को दौड़ता है।