खदान सँचालक व गुर्गों द्वारा ट्रक ड्राइवर व ट्रक मालिक को बँधक बनाकर बँदूक की बटो से पीटा-रिपोर्ट अजय यादव बांदा

खदान सँचालक व गुर्गों द्वारा ट्रक ड्राइवर व ट्रक मालिक को बँधक बनाकर बँदूक की बटो से पीटा
ग्रामीणों ने बचाई जान हो सकती थी बडी वारदात बालू माफियाओं के हौसले बुलंद
पुलिस पीडित को डाक्टरी चार घँटे बाद कराई समझौता के लिये बना रही थी दबाव
रिपोर्ट अजय यादव बांदा
बाँदा। बदौसा बरकतपुर खदान में कर्मचारियों द्वारा मारपीट कर एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाये जाने की सूचना पर पहुची बदौसा पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर को थाने लाई, ड्राइवर ने खदान मालिक के खिलाफ तहरीर दी,दूसरी ओर खदान संचालको ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित को सीएचसी से जिलाअस्पताल से बांदा रेफर किया गया है। बदौसा थाना क्षेत्र के बरकतपुर बालू खदान में बुधवार शुबह हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर राजाभइया पुत्र कल्लू निवासी सुदिनपुर थाना भरतकूप ने बदौसा थाने में तहरीर दे कर बताया है कि मैं सुबह लगभग सात बजे अपना ट्रक लेकर बरकतपुर बालू खदान बालू लेने गया था, बालू का रुपया उसने बब्बू त्रिपाठी के खाते में ऑनलाइन पेमेंट कर दिया था। ड्यूटी में बैठे कर्मचारी ने कहा कि ज्यादा बड़े गुंडे न बनो ट्रक किनारे खड़ा कर दो, उसने बताया कि जब मैंने कर्मचारी से कहा कि मैंने जब पैसे अदा कर दिए है तो मेरी गाड़ी मे बालू भर दो , इतना कहने पर कुलदीप व नाना पुत्रगण अज्ञात गाली गलौज करने लगे, मना करने पर गद्दी में मौजूद सभी कर्मी बंदूक की बट सहित लाठी डंडो से मारने लगे। गले मे पड़ी जंजीर, जेब मे पड़े रुपये और मोबाइल भी निकालने के बाद बंधक बना कर जमीन में बैठा दिया । वहीं गद्दी के पास खुली दुकानदार की सूचना पर पहुचे मेरे पिता कल्लू की बेरहमी से लाठी डंडो द्वारा पीटने के दौरान सर फाड डाला, आंख के ऊपर चोंट लगी और दाएं पैर की हड्डी टूट गई, खदान कर्मचारी यह भी कह रहे थे कि इसको जान से मार कर चोरी का इल्जाम लगा देंगे । इसके पहले सीसीटीवी कैमरों के तार भी उक्त लोगो ने निकाल दिया था । वही खदान में नौकरी कर रहे महुटा निवासी हरिप्रसाद ने दी तहरीर में बताया कि राजा यादव पुत्र कल्लू ने अपने पिता सहित अज्ञात 20 लोगों को बुलाकर गाली गलौज कर मारपीट के बाद गद्दी में घुस कर पैसा छीनने का प्रयास किया । मारपीट के दौरान मेरे आवाज देने पर आये लोगो के ऊपर भी इन लोगो ने हमला कर दिया । आसपास के क्षेत्रीय लोगो ने किसी तरह से हम लोगो को बचाया है । थाना बदौसा के प्रभारी निरीक्षक बिजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर से तहरीर मांगी गई थी लेकिन उसने कहा कि मेरा मानसिक संतुलन अभी ठीक नही है इलाज कराने के बाद तहरीर दूंगा वहीं खदान कर्मचारी की तहरीर पर धारा 147, 323 , 504 ,506 के तहत 20 अज्ञात लोगों सहित दो लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा गया है।