तेज तर्रार डीएम को बालू खनन माफिया दे रहा चुनौती, प्रशासन खामोश -पथरी बालू खदान का अवैध खनन बटोर रहा सुर्खियां -नदी जलधारा में दिनरात तांडव मचा रही भारी भरकम पोकलैंड मशीनें- रिपोर्ट अजय यादव बांदा

तेज तर्रार डीएम को बालू खनन माफिया दे रहा चुनौती, प्रशासन खामोश
-पथरी बालू खदान का अवैध खनन बटोर रहा सुर्खियां
-नदी जलधारा में दिनरात तांडव मचा रही भारी भरकम पोकलैंड मशीनें- रिपोर्ट अजय यादव बांदा
बांदा। जनपद के तेज तर्रार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को अवैध खनन माफिया दे रहे चुनौती पथरी खदान में अवैध खनन का खेल धडल्ले से चल रहा है जहां नदी की जलधारा में भारी-भरकम पोकलैंड मशीने दिनरात तांडव करती नजर आती है जिससे जलीय जीव जन्तु की जान का खतरा मंडरा रहा है।बताते चलें कि देहात कोतवाली क्षेत्र मे आने वाली जिले मुख्यालय से चंद किमी की दूरी पर संचालित पथरी खदान मेें होने वाले अवैध मोरम के कारोबार से जुड़ा खनन कारोबारी प्रशासन और सरकार के लिए सिरदर्द बन गया जो अवैध खनन करके अपनी और अपने गुर्गों की तिजोरियां भर रहा है और सरकार के राजस्व को चपत लगा रहा है। खनन माफिया खनिज नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग व प्रतिबंधित मशीनों का प्रयोग नदी की धारा में खनन करने से भी गुरेज नहीं कर रहा। खनन माफिया द्वारा लाठी और बंदूक की नोकों पर जहां ग्रामीणों को जमकर धमकाया जाता है। और जब कलम का सिपाही खबर प्रकाशित किया तो खनन माफिया और उसके गुर्गों द्वारा कलमकार को झूठे मुकदमे में फंसाने की लगातार धमकियां दी जा रही गौरतलब हो कि अब और तेजी के साथ पथरी खदान में अवैध खनन के बेला परवान चढ़ती नजर आ रही है। जिले में संचालित पथरी की खदान में खनन विभाग के सारे आदेश पट्टा धारक द्वारा खनिज नियम पैरों तले रौंदे जा रहे हैं। जिसमें पट्टा धारक एनजीटी के नियमों और प्रशासनिक सख्तियों को ठेंगा दिखाते हुए दबंगई के दम पर दिन-रात बिना किसी नियमावली के मोरम के कारोबार को बदस्तूर जारी किए है। सूबे के मुख्यमंत्री अपने एक बयान में कहा है कि अवैध खनन करने वालो की जगह सलाखों के पीछे होगी वहीं बुंदेलखंड के बांदा में संचालित पथरी खदान के बेखौफ खनन माफिया पट्टा धारक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी भय नहीं रखते। जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी मानक के विपरीत ट्रकों में खदान से ही ओवरलोडिंग का खेल खेला जा रहा है सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर खनन माफिया किसके संरक्षण में अवैध खनन व परिवहन कर राजस्व को क्षति पहुंचाने में कामयाब हो रहा है। आला अधिकारीयों की चुप्पी साधने से पथरी खदान में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का खेल जोरों शोरों से जारी है। प्रशासन की शक्ति के बावजूद भी खदान संचालक निर्धारित पट्टा क्षेत्र के बाहर बालू के अवैध खनन और परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे हैं प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद लाल सोने की लूट का सिलसिला लगातार जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है डीएम के आदेश निर्देशों को धता बताकर खनन माफिया द्वारा अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है। बता दें कि देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पथरी खदान में बालू के अवैध खनन व परिवहन का कार्य जोरों पर चल रहा है जहां खदान संचालक द्वारा सभी खनिज नियमों का दरकिनार कर नदी की जलधारा में दैत्याकार भारी भरकम पोकलैंड मशीनो से
धडल्ले से मोरंग निकाली जा रही है जिससे पानी में रहने वाले जलीय जीवों की जान जा रही वहीं बीच नदी में अवैध खनन से नदी की जलधारा भी प्रभावित हो रही है। गौरतलब हो कि पथरी खदान संचालक की मनमानी से नदी में बड़े बड़े गढ्ढे खोदकर नदी का स्वरूप बदला जा रहा है पथरी खदान का अवैध खनन शासन प्रशासन की निगाह में अभी नहीं चढ़ रहा है बताया जा रहा है कि पथरी खदान का संचालक एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिसके रसूख के आगे इस खदान पर कोई अधिकारी की नजर नहीं पड रही या यह कहें कि कोई अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पथरी खदान संचालक के गुर्गों द्वारा ग्रामीणों को लाठी डंडों और बंदूक की नोक पर डराया धमकाया जा रहा है और जब कलमकार अपनी कलम से इनके काले कारनामों को उजागर किया है तो खनन माफिया के दलाल गुर्गों द्वारा पत्रकार को ही जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई है । बता दें कि खनन माफिया के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि उनको किसी का भी भय नहीं है । बेखौफ बालू खनन माफिया द्वारा रातों दिन अवैध खनन व परिवहन करके अपनी और अपने गुर्गों की तिजोरियां भरकर सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है जिसकी खबर लिखने वाले एक दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता को लगातार धमकाया जा रहा है और खनन माफिया के दलाल गुर्गों द्वारा कलमकार की कलम को गिरवी रखने का दबाव बनाया जा रहा है जो कि मुमकिन नहीं है। खनन माफिया के दलाल गुर्गे की मंशा पर पानी फेरने वाले निडर निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार की जान का खतरा मंडरा रहा है। कलमकार की आवाज इस वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ तक पहुंचना अनिवार्य हो गया है क्योंकि सरकार की चोरी करने वाले खनन माफिया के गुर्गों ने कलमकार से साफ साफ कहा है कि अगर तुमने पथरी खदान की खबर प्रकाशित किया तो तुमको जान से मार दिया जाएगा । आखिर बेलगाम बालू माफिया पर कौन नकेल डालेगा यह सबसे बड़ा सवाल बनकर रह गया है।