पत्थर माफिया घनशयाम की शिवराज सरकार को खुली चुनौती जाँच टीम के सामने ही बयान देने पहुँची महिला की दबाई आवाज,राज खुलने से पहले पहुँचा दिया उसको घर


प्रदेश में शिवराज सरकार भले ही विकास की इबारत की पटकथा लिख रही हो लेकिन इससे इतर अनूपपुर जिले में अबैध खनन ने शिवराज की साख में बट्टा लगाने का काम किया है।यहाँ पत्थर माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि जो भी इनके खिलाप आवाज उठाता है उसकी आवाज को ही यह कुचल देते है।पूर्व में सर्वोच्च सत्ता के द्वारा अवैध उत्खनन की खबरे प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी जिस पर सरकार द्वारा जाँच शुरू कर दी गई है।इस जाँच से कई माफिया सीधे जाँच टीम के रडार पर है।बस यही वजह है अपने काले कारनामो की पोल खुलने के डर से शिकायतकर्ता,मीडिया कर्मियों व स्थानीय लोगो की आवाज को यह माफिया कुचल देना चाह रहे है।

अनूपपुर| जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के दोनीय बसही, पमरा, में अवैध पत्थर खनन करके छत्तीसगढ़ तक अपना खनन साम्राज्य कायम करने वाले पत्थर माफिया घनश्याम तिवारी उर्फ लल्लन महाराज की बौखलाहट का जीता जागता उदाहरण उस समय सामने आ गया। जब अबैध उत्खनन की जांच करने पहुँची टीम के सामने ही माफिया घनश्याम एक आदिवासी महिला को पत्रकारों के सामने आने पर रोक लगा दी।उस आदिवासी महिला को दबंगई के साथ घनश्याम ने उसके घर पहुँचा दिया।पत्रकारों को भी अपनी दबंगई दिखाई। पत्रकारों को खबर के लिए वीडियो बनाते देख धमकाने लगा और घनश्याम खुद अपना मोबाइल निकाल पत्रकारों की वीडियो बनाने लगा। यह कारनामा देख जाँच दल के होश उड़ गए। जाँच टीम ने घनश्याम को समझाइश दी लेकिन दबंगई का परवान इस माफिया के सर चढ़कर बोल रहा था लिहाजा वह किसी की एक न सुनी और जो मन आया वह करता चला गया।

आदिवासी महिला को देख क्यू बौखला गया घनश्याम


पूरे मामले में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार उक्त आदिवासी महिला ऐसा कौन सा राज है खोलना चाहती थी जिसे लेकर पत्थर माफिया घनश्याम तिवारी उर्फ लल्लन महाराज ने पत्रकारों से बातचीत नही करने दिया कैमरे के सामने उक्त महिला को बयान नही देने दिया उल्टा उसे उसके घर पहुँचा दिया। हद तो तब हो गई जब आदिवासी महिला चिल्ला चिल्ला कर यह कह रही थी कि हमे मीडिया के सामने अपनी बात रखनी है लेकिन घनश्याम के सामने उसकी एक न चली।

छत्तीसगढ़ का माफिया प्रदेश की धरा को कर रहा खोखला

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा का निवासी घनश्याम तिवारी उर्फ लल्लन महाराज अपनी दबंग व गुंडे के बल पर उक्त क्षेत्र में ऐसे कई काले कारनामों को अंजाम दिया है जिसकी पोल खुलने के डर से उसकी बौखलाहट सामने आ रही है।अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन और मध्य प्रदेश के पत्थरों को ले जाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करने वाले लल्लन महाराज की अब पोल खुलने लगी है।यही वजह की जांच टीम के सामने ही ऐसी अनाप-शनाप हरकत करके खुदको 'मै हूं डॉन' को चरितार्थ कर रहा है। प्रदेश की खनिज संपदा पर डकैती डालने वाले इस पत्थर माफिया के कारनामो की पोल खुलने लगी है और यह कहा जा सकता है वह दिन दूर नही है जब यह सलाखों के पीछे पहुँच जाएगा।


पत्रकारो की सुरक्षा को धता बताता दबंग घनश्याम

हाल ही में पत्रकारों को लेकर सूबे के मुखिया शिवराज ने कई अहम घोषणाएं की जिनमे पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की बात भी कही गई है।निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर हमले होना आम बात हो गई है लेकिन सीएम शिवराज की यह घोषणा सुन हर पत्रकार के दिल और दिमाक में यह बात जरूर आई है कि शायद आने वाले समय मे हम सुरक्षित रहेंगे और जनहितैषी मुद्दों को पारदर्शिता के साथ उठाएंगे।लेकिन बीते दिन पत्थर माफिया द्वारा पत्रकारों के साथ किये गए आपत्तिजनक व्यवहार, धमकी देने जैसा कृत्य अकल्पनीय है। प्रशासन और सरकार मामले में संज्ञान लेते हुए इस दबंग माफिया के खिलाप अपराध कायम करते हुए। कठोर कार्यवाही करनी चाहिए जो मिसाल बने।