अवैध उत्खनन परिवहन की पुष्टी रेत का अवैध परिवहन करते डम्फर जप्त,खनिज विभाग कार्यवाही से थपथपा रहा पीठ  
अनूपपुर - आखिर कार खिनज अमला कुम्भकर्णीय निद्रा से थोड़ा ही सही पर जगता दिखाई दिया और बीती रात जैतहरी रोड से एक डम्फर रेत से लदा जाप्ता किया है जिसका गाड़ी क्रमांक MP 18 GA 4401  है और मिली जानकारी के मुताबिक यही गाड़ी शहडोल के बृज कुमार मिश्रा पिता मनरमन मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 18 नियर बसस्टैंड शहडोल बताया जा रहा है जबकि उक्त गाड़ी का परिचालन अनूपपुर मुख्यालय में किसी राजेश तिवारी के द्वारा किया जा रहा है और उक्त व्यक्ति रेत के अवैध उत्खनन परिवहन का बड़ा खिलाडी बताया जा रहा है और विगत बीस दिनों से लगातार अनूपपुर कन्या क्रीड़ा परिसर के बगल से तिपान नदी से राजेश तिवारी सहित अन्य सूरज राठौर,मोहम्मद सिराज ,प्रकाश रजक ,महेंद्र राठौर ,सहित अन्य लोग जो इस अवैध उत्खनन के कारोबार का माई बाप समझते है शामिल है और बीते एक महीने में तिपान नदी से करोड़ों रुपये के रेट का अवैध उत्खनन करते हुए परिवहन किया और खनिज विभाग सोता रहा और और करोड़ों के अवैध इस कारोबार का भांडाफोड़ rkexpose ने किया तो बीती रात खनिज विभाग अनमने मन से ऊंघते हुए एक गाड़ी रेत से भरी जप्त कर अपने ज़िंदा होने का सबूत तो दिया पर इसकी क्या गारंटी की आगे यह विभाग जिम्मेदारी से खड़ा दिखाई देगा चूँकि करोड़ों रुपये का अवैध कारोबार अवैध तरीके से हो जाना इनकी जिम्मेदारियों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा तो करता है अब आगे देखना लाजमी होगा की क्या खनिज विभाग पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी बरतते हुए इन माफियाओं पर नकेल कसेगा या यह कार्यवाही स्वयं की पीठ थपथपाने के लिए काफी होगी 
लगातार खनिज विभाग कटघरे में
अनूपपुर जिले का खनिज अमला खनिज माफियाओं को संरक्षण देने के मामले में कटघरे में खड़ा है और खिनज विभाग की कार्यप्रणाली लगातार संदेहास्पद है इसके बावजूद लगातर खबर छपने के बाद बीती रात एक डग्गी पकड़ कर अपने कार्यंक शुभारंभ करता दिखाई दे रहा है पर अब देखना होगा कि आखिर कब तक कार्यवाही चलती है या ये कार्यवाही महज दिखावे के लिए करते हुए विभाग अपनी पीठ थपथपा कर सुर्खियां बटोरने की फिराक में है या वाकई में नींद से जागते हुए माफियाओं पर नकेल कसेगा ये तो आने वाला वक्त बतायेगा